मामला उमरिया पान थाना छेत्र का।
तहसील ढीमरखेड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत बरेलीबार में सूत्रों से प्राप्त जानकारी मिडिया टीम ने मौके पर पहुंच पाया कि जे सी बी के खनन एवं ट्रैक्टर जिनपर नंबर प्लेट वा नंबर भी स्पष्ट नहीं है पर रोक लगा ग्रामीणों के समक्ष पंचनामा बनवा हल्का पटवारी द्वारा एवं उपस्थित पुलिस बी के मार्को सहित अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा कार्यवाही सुनिश्चित करवाने हेतु थाना पान उमरिया भेज दिया गया।
सरपंच द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई,सचिव एवं नायब तहसीलदार को भी कोई जानकारी नहीं थी।
खनन कार्य जिस स्थान पर हो रहा था, वहां से अनेक बार सरपंच को दूरभाष से संपर्क के प्रयास किए गए किंतु कोई उत्तर नहीं मिला,सचिव
द्वारा किसी अयोजन में होना बताया गया जबकि तहसीलदार द्वारा सख़्त लहजे में जवाब दिया गया की यह माइनिंग का कार्य है,जिनपर कुछ प्रश्न जब हमने रखे तो महोदय जी द्वारा बताया गया कि हल्का पटवारी से अभी तक कोई जानकारी प्राप्त नहीं है, जानकारी ले माइनिंग विभाग को सूचित करा,सम्बंधित जे सी बी मालिक ट्रैक्टर मालिक वा पंचायत को नोटिस भेज जवाब तलब किया जाएगा।
रिपोर्ट इंद्र कुमार पटेल