उमरियापान:- शासकीय महाविद्यालय उमरियापान में शुक्रवार को वार्षिक स्नेह सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर छात्र छात्राओं के द्वारा गायन,वादन, गीत, नृत्य सहित अनेकों सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। महाविद्यालय प्राचार्य ड़ॉ. आरती धुर्वे ने महाविद्यालय की गतिविधियों और उपलब्धियों से अतिथियों को अवगत कराते हुए वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान वार्षिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्रों में प्रद्युम्न गुप्ता,दीपक लोधी,विशाखा ठाकुर,वंदना चौरसिया,शिवानी चौरसिया सहित अन्य छात्र छात्राओं को विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह, जनपद अध्यक्ष सुनीता दुबे,अभाविप छात्रा प्रमुख वसुंधरा सिंह,जनभागीदारी अध्यक्ष राजेश ब्यौहार सहित अन्य ने शील्ड और प्रमाण
पत्र देकर पुरूस्कृत किया।राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को भी जनप्रतिनिधियों ने बी प्रमाण पत्र प्रदाय किया। इस दौरान जिला मंत्री विजय दुबे, राजा चौरसिया,विजय गुप्ता, प्रशांत राय, जितेंद्र अरोरा, अटल ब्यौहार,शिवचरण पटेल,पारस पटेल, मुन्नू गौतम,प्रदीप चौरसिया, संदीप सोनी,जयपाल सिंह,शैंकी चौरसिया,वैभव चौरसिया,सीमांत दुबे,नरेश जायसवाल,सुशील झारिया, सोनू गौतम,अभिनाश ज्योतिषी,अंकित झारिया,राजेन्द्र चौरसिया सहित महाविद्यालय परिवार व बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। महाविद्यालय की ओर से अतिथियों का पुष्प माला पहनाकर और शॉल श्रीफल देकर व बेच लगाकर सम्मान किया गया।मंच संचालन सहायक प्राध्यापक ड़ॉ.दीपिका जैन ने किया।कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन और स्वागत नृत्य के साथ किया गया।
रिपोर्टर राजेंद्र कुमार चौरसिया धीमरखेडा कटनी