भावपूर्ण विनयांजलि युग दृष्टा परम पूज्य विश्व वन्दनीय आचार्य गुरुवर श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के समता पूर्वक समाधि मरण होने से शीलोदय पब्लिक स्कूल,मुंगावली परिवार हृदय व्यथित है। को लेकर आज 23 फरवरी को कटनी जिले के रीठी महावीर चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने प्रातः प्रार्थना सभा के उपरांत स्कूल कमेटी ,प्राचार्य प्रधानाध्यापिका, दिव्याकृति बर्मन,अशोक सेन, शिक्षक,पराग सेन,वीरान पटेल,शिब्बू लोधी,राखी प्रजापति,संगीता पारोचे,संगीता तिवारी,राखी चक्रवर्ती,दिव्या दुबे, अंकिता बर्मन,निशा खान,काजल पटेल,हेमलता सिंह,आलिया नाज,नाजिया खान,रिचा लखेरा ,एकता नामदेव,नजमा खान,
एवं छात्र छात्राओं द्वारा पूज्य आचार्य भगवन के चरणों में भावपूर्ण विनयांजलि अर्पित कर सभी बच्चों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने दो मिनट का मौन रखकर भावजंलि दी । पूज्य गुरुदेव के त्याग तपस्या एवं राष्ट्र भक्ति के बारे में विधालय के समिति अध्यक्ष महेंद्र जैन ने विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि कलयुग में हुआ बिहार ,गुरुचरण को धो चरण राज मस्तक पर लगाई होगी । देवों ने पूरी स्वर्ग नगरी दुल्हन की तरह सजाई होगी ।
हरिशंकर बेन