कटनी : जानकारी के अनुसार हम आपको बतादे की यातयात विभाग द्वारा कार्यवाही तो जरूर करती है लेकिन वह यह नही देखती की लोडर वाहन चालक अपने वाहन मे एक तो ओवर लोड माल को लोड करके चलते है ओर साथ ही साथ ओवर लोड माल के उपर मजदूरो को बैठा लिया जाता है जिसमे मजदूरों की जान को खतरा बना रहता है अगर वाहन मे से एक भी माल नीचे गिऱा तो लोडर वाहन से
नीचे गिर कर मजदूर दर्दनाक मौत भी हो सकती है , यह सब घटना ना हो उसके लिए यतायात विभाग को कार्यवाही करने जरूरत है जिससे वह देखकर नजर अंदाज करते आ रहे है चालन काटने बस से कुछ नही होगा अगर इनके प्रति कड़ी कार्यवाही हो तो जो गरीब मजदूर दो पैसे कामने के लिए पुरा दिन लगा देते है उनकी जान बच सकती है ।
सवाददाता : हेमंत सिंह