कटनी। मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय एवं संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास भोपाल के निर्देशानुसार विकसित भारत संकल्प यात्रा द्वितीय चरण के अंतर्गत आज 22 फरवरी को प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक खेरमाई मंदिर के पास अमीरगंज में शिविर का समापन किया गया।
महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी निगमाध्यक्ष श्री मनीष पाठक एमआईसी सदस्य शशिकांत तिवारी एवं पार्षदगणों के साथ सुनील उपाध्याय की उपस्थिति अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिती मे मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुये दीप प्रज्जवलित किया तथा अतिथियों के द्वारा आईईसी बेन टीम के माध्यम से विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में शपथ दिलाई गई तत्पश्चात शासन द्वारा बुकलेट पंपलेट कैलेण्डर का वितरण शिविर के माध्यम से किया गया। इसके बाद रविन्द्रराव केसीएस साधूराम शाला की छात्राओं द्वारा एकल नृत्य सामूहिक नृत्य भाषण एवं एकल गायन की प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम के अगले चरण में मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत पीएम स्वनिधि योजनाए संबल एवं पेंशन योजनाए आवास योजनाए शौचालय निर्माण योजनाए मातृ बंदना योजना के लाभार्थियों द्वारा अपने अनुभवों को साझा किया गया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में अतिथिगणों द्वारा हितग्राहियों को लाभ वितरण किया गया।
शिविर में स्थानीय पार्षद विनोद भृट्टू यादव एमआईसी सदस्य शशिकांत तिवारी पार्षद सीमा श्रीवास्तव उपायुक्त पवन कुमार अहिरवार राजस्व अधिकारी जागेश्वर प्रसाद पाठक सहायक यंत्री आदेश जैन एवं नगर निगम के अधिकारी कर्मचारियों के साथ वार्ड के नागरिकगणों की उपस्थिति रहीं।