कटनी संपूर्ण भारतवर्ष में अपनी एक नई पहचान बनाने के लिए सत्यकाम फाउंडेशन ट्रस्ट आर्गेनाइजेशन द्वारा आजीविका क्रेडिट कोआपरेटिव सोसायटी के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों और शहरी क्षेत्रों के महिलायों का सर्वंगीण विकास पर काम कर रही है तथा उन्हें आत्मनिर्भर कैसे बनाया जाए इस पर काम कर रही है संस्था का स्थापना मधुबनी जिला से हुआ है जिसके संस्थापक श्री वैद्यनाथ साफी जी है आजीविका कोआपरेटिव सोसायटी के अंतर्गत 15 महिलायों का समूह बनाया जाता है फिर उन्हें बचत करना सिखाया जाता है और इस बचत का पालिसी 06 प्रकार कि है सुपर A बेनिफिट 50 रुपये, सुपर B बेनिफिट 100 रुपये, सुपर C बेनिफिट 150 रुपये, सुपर D बेनिफिट 250 रुपये, सुपर E बेनिफिट 350 रुपये, सुपर F बेनिफिट 500 रुपये है इस बचत पालिसी को 15 सदस्य में से कोई भी सदस्य अपनी इक्छा अनुसार बचत पालिसी चयन करती है और इस बचत राशि को समूह के सदस्यों को ब्याज दर के साथ टर्म अवधि पूरा होने के बाद महिलायों को संस्था वापस कर देती है आजीविका क्रेडिट कोआपरेटिव सोसायटी के अंतर्गत व्यावसायिक लोन का भी प्रावधान है, जो इस संस्था में बने समूह के सदस्य को ही दिया जाता है, अगर समूह संचालित महिलायों के द्वारा लगातार सप्ताहिक बचत योजना को लगातार सुचारू रूप से 6 माह से 1 वर्ष तक करती है और व्यापर के क्षेत्र में जाना चाहती है, तो संस्था उन्हें लोन भी देती है जो कि मध्यप्रदेश में कई जिलों में पहले भी लोन दिया गया और कटनी और शहडोल जिला के प्रत्येक समूह में एक-एक लाख रुपये का लोन वितरण किया गया जिसमे समूह का नाम ईर्ष्या आजीविका ग्राम संघठन एवं राधे आजीविका ग्राम संघठन कि महिलायों को मध्यप्रदेश के महाप्रबंधक मिस्टर मिथुन सिंह मध्यप्रदेश स्टेट काउंसलर मिस्टर विकास कुमार जी के अध्यक्षता में समूह के सदस्यों को लोन वितरण किया गया और मध्यप्रदेश महाप्रबंधक जी के द्वारा बैठक में उपस्थित सभी संस्था के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा गया कि जो बचत योजना है उसे महिलायों के द्वारा बचत करते रहना चाहिए ताकि आने वाले समय में समूह के सदस्यो को और भी बहुत से लाभदायक योजना का लाभ मिल सके बैठक में मध्यप्रदेश के प्रमंडल अधीक्षक, जिला परियोजना प्रबंधक, क्षेत्रीय परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड परियोजना पदाधिकारी एवं पंचायत समन्वयक उपस्थित रहे बाइट मिथुन सिंह महा प्रबंधक