रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम । शहर का ऐतिहासिक संत शिरोमणि श्रीराम जी बाबा मेला 2024 का भव्य शुभारंभ गुरुवार 22 फरवरी को प्रात 9:00 बजे श्री रामजी बाबा की समाधि स्थल पर पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ होगा। गुरुवार 22 फरवरी शाम 7 बजे श्री रामजी बाबा मेला ग्राउंड पर मुख्य अतिथि आचार्य सोमेश परसाई, अध्यक्षता नर्मदापुरम विधायक डॉ सीतासरन शर्मा,विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद माया नारोलिया,रामजी बाबा समाधि महंत सुंदरदास जी, महंत वृंदावन दास जी,मप्र तैराकी संघ अध्यक्ष पीयूष शर्मा,जनपद अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे,विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव की उपस्थिति में उद्घाटन समारोह का आयोजन होगा। श्री रामजी बाबा मेला का आयोजन नपा अध्यक्ष नीतू यादव, उपाध्यक्ष अभय वर्मा, राजस्व सभापति निर्मला हंस राय,सीएमओ नवनीत पांडे सहित परिषद् द्वारा किया जा रहा है। सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक ऐतिहासिक संत शिरोमणि श्री रामजी बाबा मेले के आयोजन को लेकर महंत विजयदास ने बताया कि करीब 100 वर्षों से माघ सुदी पूर्णिमा पर परंपरानुसार मेले का आयोजन होता आ रहा है। पूर्वजों के समय से यहां पर बाबा की जीवित योग समाधि पर सेवक सेवा कार्य करते चले आ रहे हैं। बाबा की समाधि पर प्रदेश भर से माघ सुदी पूर्णिमा पर भक्तगण यहां पर आते हैं और बाबा की समाधि के दर्शन कर आशीर्वाद लेते हैं। जिससे परिवार में सुख, शांति, समृद्धि होती है। धार्मिक आस्था के प्रतीक इस मेले को लेकर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह रहता है। मेले में हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां उपस्थित होते हैं और बाबा के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं और मन्नत भी मांगते है,इस दिन का विशेष महत्व रहता है।