जिला छिंदवाड़ा से सात बार से रहे सांसद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष कमलनाथ को लेकर के इस समय जिले के चौक चौराहे में भाजपा में शामिल होने को लेकर के कई अटकलाे से चर्चा का विषय बना हुआ है। क्या कमलनाथ भाजपा में शामिल होंगे इसको लेकर के आज हमारे संवाददाता से परासिया जनपद के पूर्व अध्यक्ष रईस खान से चर्चा हुई चर्चा के दौरान रईस खान ने बताया कि जब जिला छिंदवाड़ा में कमलनाथ का पदार्पण 13 दिसंबर 1979 में हुआ था वे जब से कमलनाथ से जुड़े हुए हैं। उन्होंने सदैव जिला छिंदवाड़ा के उत्थान कल्याण के अंतर्गत अनेकों कार्य किए हैं। जिले के हजारों की तादाद में निर्धनों गरीबों एवं बेसहारा लोगों के बीमार होने पर अपने स्वयं के जेब से लाखों करोड़ों रुपया लगा
करके बड़े-बड़े ऑपरेशन करवा करके बीमार लोगों को स्वस्थ करवाया है। उनके अंदर सदैव जनहित की भावना समाहित रहती है और वे सदैव छिंदवाड़ा जिले के लिए बहुत अच्छा सोचते हुए कार्यों को करते हैं। एक समय ऐसा था जब छिंदवाड़ा का कोई नाम नहीं जानता था आज कमलनाथ के कारण देश के कोने कोने में छिंदवाड़ा का नाम जाना जाता है। पूर्व से हमने कमलनाथ के हर एक निर्णय को आदेश मानते हुए जमीनी स्तर से पूर्ण किया है। कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने को लेकर रहीस खान ने बोला कमलनाथ जो भी निर्णय को लेंगे वह निर्णय सर्व सम्मति से लेते हैं एवं सभी के लिए सकारात्मक सोचते हुए निर्णय को लेते हैं, और हम सभी उनके लिए हुए निर्णय को सहर्ष स्वीकार करेंगे। वे जिस पार्टी में जाएंगे हम वहां जी जान से मेहनत करके कमलनाथ के नेतृत्व में सदेव कार्य करेंगे।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*