ज्ञानेंद्र इंदौरकर बिछुआ
*बिछुआ में निःशुल्क विशाल स्वास्थ्य परीक्षण एवं रक्तदान शिविर*
*बिछुआ न्यूज:-* *आदिवासी विकासखंड बिछुआ में कालोनी ग्राउंड बिछुआ में दिनांक 21/02/2024को परमपिता परमात्मा की असीम कृपा से नगर बिछुआ में पिछले वर्षानुसार इस वर्ष भी विशाल स्वास्थ्य परीक्षण एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है इसमें आप सभी सादर आमंत्रित हैं*
*कार्यक्रम रुपरेखा*
*दिनांक 21/02/20 24 दिन बुधवार स्थान कालोनी ग्राउंड बिछुआ*
*समय -दोप 11:००बजे दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ शिविर का* *शुभारंभ,दोप:-11:30बजे से सायं 3:30बजे तक स्वास्थ्य परीक्षण एवं रक्तदान शिविर का संचालन*
*दोप:-3:30बजे से सायं 4:30बजे तक अतिथियों का स्वागत, संबोधन, पुरस्कार वितरण व स्वल्पाहार के साथ शिविर का समापन……..*
*शिविर में स्पेशलिस्ट*
*डॉ अमित राहंगडाले *M.B.B.S.( गोल्ड मेडलिस्ट)(M.S. आर्थो fijR)*
*डॉ हितेश भलावी M.B.B.S. M.D. D.V.L. PGI CHANDIGARH चर्मरोग गुप्तरोग कुष्ठरोग एवं सौंदर्य रोग विशेषज्ञ*
*डॉ प्रवीण रघुवंशीM.D.BAMS आयुर्वेद मेडिकल आफिसर जिला चिकित्सालय छिंदवाड़ा*
*डॉ दुष्यंत बख्शीBPI (फिजियोथैरेपिस्ट*
*डॉ धनेन्द्र वर्मा BNYS,D PHARMA CCH (सर्टिफिकेट त्वचा रोग)*
*डॉ एस एस खांडेकर B.H.M.S.,D.PH, (होम्योपैथी)*
*डॉ दीपक भगत BHMS (होम्योपैथी)*
*डॉ.रेणुजी स्त्री रोग विशेषज्ञ आरोग्य हास्पिटल छिंदवाड़ा*
*डॉ ईश्वरी वर्मा जनरल ट्रीटमेंट आरोग्य हास्पिटल छिंदवाड़ा*
*डॉ बालगोविंद पंद्रे जनरल फिजिशियन चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिछुआ*
*नेत्र रोग विशेषज्ञ एशियन आई केयर हास्पिटल एवं ब्लड बैंक टीम जिला चिकित्सालय छिंदवाड़ा*
*विशेष आकर्षण*
*रक्तदान करने वाले प्रथम-10 पंजीयनकर्ताओं को विशेष उपहार एवं सभी को प्रमाण पत्र एवं लकी ड्रा के द्वारा प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार दिया जावेगा*
*स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत निशुल्क दवाइयां प्रदान की जाएगी*
*रक्तदान पंजीयन हेतु संपर्क करें-7974535866*
*आयोजनकर्ता*
*सबका भला समाज सेवा समिति बिछुआ*