कटनी – कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा जिले के सभी राजस्व अधिकारियों को ‘’समाधान आपके द्वार’’ योजना के तहत 24 फरवरी 2024 को आयोजित होने जा रहे लोक अदालत शिविर में वृहद स्तर पर प्रकरण चिन्हित कर निराकरण के निर्देश दिये है। इस संबंध में शनिवार को समस्त अधिकारियों की वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में आम जनता से जुडे राजस्व विषयों जैसे नामांतरण, बटवारा, सीमांकन, अभिलेख दुरूस्ती, नक्शा शुद्वीकरण, पीएम किसान,ई-के.वाय.सी, लोक सेवा गांरटी, सीएम हेल्पलाइन में प्रस्तुत आवेदन, जनसुनवाई के प्रकरणों, फसल क्षति राहत राशि प्रकरणों एवं दाण्डिक प्रकरणों को ग्रामवार चिन्हित करने के निर्देश दिये गये।
उक्त प्रकरणों के आवेदको को ग्राम कोटवार, पटवारी, सचिव के माध्यम से सूचना देकर सहमति के आधार पर एवं समाधानकारक निराकरण करने के निर्देश दिये गये। शिविर हेतु अपर कलेक्टर, कटनी श्रीमती साधना कमलकान्त परस्ते को जिला नोडल तथा सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को अपने अनुभाग में नोडल अधिकारी बनाया गया है। तहसील एवं ब्लॉक स्तर पर तहसीलदार, नायब तहसीलदार, अनुविभागीय अधिकारी (वन), थाना प्रभारी, कनिष्ट यंत्री, विद्युत विभाग एवं सहायक जिला अभियोजन अधिकारियों को एल-2 अधिकारी नियुक्त किया गया है। एल-1 स्तर पर पटवारी, कोटवार, प्रधार आरक्षक, वीटगार्ड, लाईन मैन एवं जी०एल०वही० को दायित्व सौपा गया है। विडियो कॉफ्रेंस में प्रमोद चतुर्वेदी, डिप्टी कलेक्टर द्वारा समाधान आपके द्वार योजना में आवेदनों को चिन्हित करने एवं निराकरण करने के संबंध में पीपीटी के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी गई। कलेक्टर, अवि प्रसाद, द्वारा जिले के सभी नागरिको से अपील की गई कि वह अधिक से अधिक संख्या में अपने लंबित आवेदन पत्र एवं प्रकरणों के निराकरण हेतु अपने क्षेत्र के राजस्व अधिकारी अथवा हल्का पटवारी से सम्पर्क कर समाधान आपके द्वार योजना का लाभ प्राप्त करें। साथ ही सभी राजस्व अधिकारियों को उक्त कार्य की प्रतिदिन समीक्षा करते हुए अधिक से अधिक प्रकरणों के सकारात्मक निराकरण कराने के निर्देश दिए गए।
Jansampark Madhya Pradesh