कलेक्टर श्री अवि प्रसाद के निर्देश पर जिले में राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण और राजस्व अभिलेख में, इन्द्राज त्रुटियों को ठीक करने के उद्देश्य 29 फरवरी तक राजस्व महाअभियान का आयोजन किया जा रहा है।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ढीमरखेड़ा नें राजस्व महाअभियान की समीक्षा के दौरान हल्कों में लंबित नक्शा तरमीम, समग्र ई -केवायसी के प्रकरणों के निराकरण मे रूचि नहीं लिये जाने के कारण प्रकरण लंबित होनें तथा गिरदावरी का कार्य पूर्ण नहीं करनें, आदेशों की अवहेलना करनें तथा लापरवाही एवं उदासीनता बरतनें पर तहसील ढीमरखेड़ा के पांच पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है
इन्हे जारी हुआ नोटिस
अनुविभागीय अधिकारी ढीमरखेड़ा द्वारा अनुभाग ढीमरखेड़ा अंतर्गत राजस्व महाअभियान की समीक्षा के दौरान तहसील ढीमरखेडा के पटवारी दिलराज सिंह मार्को के कुल लंबित 1306 नक्शा तरमीम में से 53 नक्शा तरमीम किये जानें तथा 1253 नक्शा तरमीम लंबित होने के साथ ही कुल 1047 ई- केवायसी के प्रकरण लंबित पाये गए।
इसी तरह राजस्व महाअभियान के अंतर्गत पटवारी हरिप्रसाद यादव के प्रकरणों की समीक्षा के दौरान 1252 नक्शा तरमीम के प्रकरण तथा 1509 ई- केवायसी के प्रकरण लंबित होनें, पटवारी अनिल गौटिया के 2779 नक्शा तरमीम के तथा 2596 ई- केवायसी के, पटवारी निहारिका पाण्डेय के 891 नक्शा तरमीम प्रकरण तथा 791 ई-केवायसी प्रकरण, के साथ ही पटवारी अशमी सिंह के 1017 नक्शा तरमीम एवं 1036 ई- केवाससी के प्रकरण लंबित पाये गए। इसके साथ ही इन पांचों पटवारियों द्वारा गिरदावरी कार्य भी पूर्ण नहीं किया जाना पाया गया।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा जारी पत्र कारण बताओं नोटिस में संबंधितों को 3 दिवस में कार्य में प्रगति नहीं लानें पर एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकनें का लेख किया जाकर समक्ष में उपस्थित होकर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है। जवाब प्रस्तुत न करने अथवा समाधानकारक नहीं होनें पर एक पक्षीय कार्यवाही की जावेगी।