कोचिंग का समय- शाम 5ः00 बजे से 7ः00 बजे तक रहेगा
कटनी (16 फरवरी) – कैमोर और विजयराघवगढ़ क्षेत्र के छात्रों और युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए एक मार्च से कैमोर मे निःशुल्क भारत निर्माण कोचिंग की कक्षांए शुरू हो जायेंगी। इसके लिए कोचिंग में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्रों और युवाओं से 19 फरवरी से 26 फरवरी तक पंजीयन फार्म जमा कराये जाएगें। पंजीयन फार्म शासकीय कन्या महाविद्यालय के स्पोर्टस रूम और कैमोर मे ए.सी.सी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जमा किये जाएगें। कोचिंग के संचालन का समय शाम 5 बजे से शाम 7 बजे तक रहेगा।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर अवि प्रसाद की पहल और प्रयासों की वजह से देश के नामचीन औद्योगिक घराने अडानी फाउंडेशन कैमोर में भारत निर्माण कोचिंग का संचालन शुरू किया है। इस कोचिंग मे मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग और कर्मचारी चयन आयोग, रेल्वे, बैंकिंग, इंस्पेक्टर आदि एक दिवसीय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु विषय विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया जायेगा।
कैमोर कोचिंग संस्थान में प्रवेश हेतु सभी छात्रों को पंजीयन फार्म भरना अनिवार्य होगा। छात्रों की संख्या निश्चित सीट से ज्यादा होगी, तो लिखित परीक्षा के आधार पर मेरिट के आधार पर छात्रों का चयन किया जायेगा। कैमोर मे प्रारंभ होने वाली भारत निर्माण कोचिंग में कटनी में संचालित भारत निर्माण कोचिंग की तर्ज पर लायब्रेरी की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
निर्धारित योग्यता
भारत निर्माण कोचिंग मे प्रवेश हेतु मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रतियोगी परीक्षा के लिए जो छात्र स्नातक द्वितीय वर्ष या उससे अधिक योग्यता धारक होंगे वे ही पात्र होंगे। इसी प्रकार कर्मचारी चयन आयोग, रेल्वे, बैंकिंग आदि एक दिवसीय परीक्षाओं में प्रवेश के लिए 12वीं पास या उससे अधिक शैक्षणिक योग्यता के विद्यार्थी प्रवेश पा सकेंगे।
संपर्क नंबर
कैमोर में भारत निर्माण कोचिंग हेतु मोबाइल नंबर 7304942969 एवं 9179646035, 6264542944 पर तथा कटनी भारत निर्माण कोचिंग हेतु मोबाइल नंबर 9893073201 तथा 8319626223 पर संपर्क किया जा सकता है।