रिपोर्टर राजेंद्र चौरसिया
उमरियापान:- नर्मदा जयंती के अवसर पर उमरियापान नर्मदा तट पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ रही।श्रद्धालु सुबह तड़के ही तटों पर पहुंच गए। नर्मदा घाटों पर दिनभर पूजा अर्चन का दौर जारी रह। हरदी और उमरियापान सहित दर्जनों घाटों पर दिन भर मां नर्मदा के जयकारे गूंजते रहे। हरदी नर्मदा तट पर मां नर्मदा के विशेष पूजन
के बाद आरती की गई।हरदी स्थित नर्मदा तट पर विशाल भंडारे का आयोजन किया।नगर सहित गुजरते राहगीरों ने भण्डारे प्रसाद ग्रहण किया। देर शाम फिर माँ नर्मदा की महाआरती की गईं।रात भर रामायण पाठ भी जारी रहा।इस दौरान लोगों ने नर्मदा नहर को स्वच्छ रखने का संदेश दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।
रिपोर्टर राजेंद्र कुमार चौरसिया धीमरखेडा कटनी