जिला छिन्दवाडा में निवासरत मजदूरों के हितार्थ जिला कार्यकरणी वनवासी कृषि एवं ग्रामीण मजदूर संघ जिला ईकाई छिन्दवाड़ा के वेनर तलें माननीय मुख्यमंत्री जी मप्र शासन को सम्भोधित ज्ञापन तैयार कर आपके माध्यम से प्रेषित किया जा रहा है।
निम्नलिखित मांगे इस प्रकार है
1- वनभूमि एवं राजस्व भूमि पर 2005 के पूर्व निवासरत खेती करने वाले आदिवासी बंधूओं पटटाधारी को कब्जा एवं कब्जाधारियों को भूमि अधिकार पत्र (पटटा) दिया जावे।
2- संठयंत्र पूर्वक 420 कर भूमि माफिया हड़पी जनजाति बंधुओं की जमीन उन्हें वापस दिलाई जावें।
3- भूमिअधिकार पत्र पर प्रधानमंत्री आवास किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड,
फसल बीमा योजनाओं का लाभ दिया जायें। जनजाति समाज के जाति प्रमाण पत्र के आधार पर 420 कर नौकरी कर रहे लोगों की जाति प्रमाण पत्र की जाँच कर उचित कार्यावाही कि जावें। 4- जनजाति बघुओं जिनके पास भूमि अधिकार पत्र या कृषि भूमि नहीं है उनके आश्रित के
जाति प्रमाण पत्र शालाएँ अभिलेख एवं प्रमाडित दस्तावेजों के आधारों पर जाति प्रमाण बनाये जायें। विद्यान कुपन के लिये शेष रह गये जनजाति बंधुओं की खदद्यान कुपन, स्थानीय निकाय व सम्बधित के प्रमाणिकरण से जारी कि जायें।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*