कटनी (16 फरवरी)- निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को और अधिक बेहतर बनाने और तकनीकी रूप से सुदृढ़ करने की दृष्टि से जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत ने अनूठी पहल की है। सीईओ श्री गेमावत ने जल संरक्षण,जल संवर्धन से संबंधित जल संरचनाओं के निर्माण कार्यों जैसे नवीन तालाब, चेक डैम एवं स्टॉप डैम आदि के समस्त आवश्यक और तकनीकी पहलुओं जैसे ड्राइंग, टोपोग्राफी आदि की बारीकियों से अवगत कराने और निर्माण कार्यों को और अधिक बेहतर गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने के संबंध में प्रशिक्षण सह कार्यशाला शनिवार को 12 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की है।
ये देंगे प्रशिक्षण*
जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ने जल संरचनाओं के निर्माण के दौरान तकनीकी पहलुओं से अवगत कराने हेतु ग्रामीण यांत्रिकी सेवा और जल संसाधन विभाग कटनी के कार्यपालन यंत्रियों को पीपीटी तैयार कर प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए हैं।
*ये लेंगे प्रशिक्षण*
जिला सीईओ श्री गेमावत ने प्रशिक्षण में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के सभी अनुविभागीय अधिकारी व उपयंत्री तथा समस्त जनपद पंचायतों के सहायक यंत्री एवं उपयत्रियों को प्रशिक्षण सह कार्यशाला में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। सर्व संबंधितो को सूचित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है