उड़ीसा राज्यसभा सांसद मुन्ना खान के द्वारा एडवेंचर प्रोग्राम में समाज सेवी मंजूषा गौतम और समा्ट गौतम का हुआ सम्मान
प्रोजेक्ट पॉइंट व प्रेरणा इंटरनेशनल के संयुक्त तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय युवा साहसिक कार्यक्रम 2024 के लिए तीन दिवसीय शिविर खुर्दा ( उड़ीसा) में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में कटनी मध्यप्रदेश से मुस्कान ड्रीम फाऊंडेशन की संस्थापक समाज सेवी अधिवक्ता मंजूषा गौतम व उनके सुपुत्र समा्ट गौतम शामिल हुए। इस कैंप में सीरिया, नाइजीरिया, साउथ, अफ्रीका, युगांडा, घना ,सहित 16 देश एवं 22 राज्यों के हजारों युवाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य क्लाइमेट, एक्शन, कल्चरल एक्सचेंज, एनवायरनमेंट व भारत देश की भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने एवं टूरिज्म डिपार्टमेंट को बढ़ावा देना रहा है। मध्य प्रदेश के द्वारा मध्य प्रदेश संस्कृति का परिचय देते हुए लोकनृत्य प्रस्तुत किया गया।
इस दौरान कटनी मध्य प्रदेश से मुस्कान ड्रीम फाऊंडेशन के चेयरपर्सन मंजूषा गौतम और सम्राट गौतम ने इस एडवेंचर कैंप में भाग लिया। सम्राट गौतम और मंजूषा गौतम को राज्यसभा सांसद मुन्ना खान जी के द्वारा मोमेंटो और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में पैरासेलिंग, ट्रैकिंग, एडवेंचर ऑप्टिकल्स बेस, प्रकृति अध्ययन, पर्वतारोहण कराया गया । इस कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को टी शर्ट ,कैप ,बैग, एवं पानी की बोतल के साथ-साथ सभी लोगों को सर्टिफिकेट और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। साथ ही साथ एक दिन का भ्रमण कार्यक्रम भी रखा गया जिसमें उड़ीसा में प्रसिद्ध कोणार्क सूर्य मंदिर चंद्रभागा बीच एवं भगवान जगन्नाथ पुरी मंदिर जैसे धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों का अवलोकन भी कराया गया। इस अवसर पर चेयरमैन अध्यक्ष डॉक्टर संग्राम केसरी, सामंत राय, एवं संस्थापक डॉक्टर दिलीप श्री चंदन तथा मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद मुन्ना खान के द्वारा मध्य प्रदेश टीम को मोमेंटो एवं सर्टिफिकेट प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।