कुलदीप नामदेव गौरझामर -समीप ग्राम मणि जमुनिया में चल रहा क्रिकेट टूर्नामेंट मणि प्रीमियर लीग 2024 सीजन 2 के तीसरे दिन अलग-अलग 5 मैच संपन्न हुए जिनमे 3 बजे उपरांत हुए दो अलग-अलग मैचों में समय की कमी के कारण 8 ओवर के खेले गए जिसमें जैतपुर और चरगुवा का मुकाबला रोमांचक रहा जिसमें चरगुवा पहले वेटिंग करके 81 रन ही बना पाया जिसे जैतपुर ने 5 ओवर में ही तीन विकेट खोकर प्राप्त कर लिया दूसरा मैच डोमा एवं नयानगर का हुआ डोम की पहले बल्लेबाजी आठ ओवर में 108 रन का विशाल स्कूल जिसका पीछा करते हुए नया नगर 68 रन ही जोड़ सका बाकी तीन मुकाबले में काफी शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन देखने को मिला आज के मैंचो में फील्डिंग का स्टार टेनिस बॉल से भी काफी सुधार देखने को नजर आया इस टूर्नामेंट की लोकप्रियता क्षेत्र में बढ़ती जा रही है आज इस मुकाबले के पांच मैच और खेले जाएंगे जो अलग-अलग ग्राम से टीम आने हैं आज के मुकाबले में रानगिर, बिजोरा, गौरझामर 2 पिपरिया, रामपुर इत्यादि ग्राम की टीम में आने वाली है दर्शकों के लिए यह प्रतियोगिता काफी लुभा रही है मैदान के चारों तरफ दशकों से घिरा हुआ यह मैदान उच्च स्तरीय कंमेंट्री अनुभवी अंपायर खिलाड़ियों के लिए प्रति मैच में मैन ऑफ द मैच ट्राफी एवं नगद उपहार व्यवस्था लोकप्रियता का प्रमुख कारण है।