नवागत कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह द्वारा आज जिले के हर्रई में निर्माणाधीन सी.एम.राइज स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया और संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान एसडीएम अमरवाड़ा श्री हेमकरण धुर्वे, तहसीलदार श्री सुधीर मोहन अग्रवाल, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री प्रकाश कलम्बे, प्राचार्य सी.एम.राइज स्कूल, एम.पी.हाउसिंग बोर्ड के अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत और अन्य खंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे ।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि हर्रई एक आदिवासी बहुल क्षेत्र है और यहां विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा की अत्यंत आवश्यकता है आप सभी मिलकर ऐसे प्रयास करें कि इस क्षेत्र के विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा मिल सके और वे भविष्य में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होकर अच्छे पदों पर नियुक्त हो सकें । उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिये भी प्रयास करें जिससे विद्यार्थी प्रेरित होकर बेहतर मार्गदर्शन प्राप्त कर सकें । उन्होंने कहा कि हर्रई के सी.एम.राईज स्कूल को प्रदेश का सबसे बेहतरीन सी.एम.राइज स्कूल बनाने की दिशा में कार्य करें तथा इस स्कूल के और अच्छे निर्माण व शिक्षा को बेहतर बनाने के लिये एक सप्ताह में आवश्यक सुझाव भी दें ।