नवागत कलेक्टर छिंदवाड़ा श्री शीलेन्द्र सिंह और कलेक्टर पांढुर्णा श्री अजयदेव शर्मा द्वारा दिये गये निर्देशो के परिपालन में पांढुर्णा जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन व भंडारण की रोकथाम के लिये खनिज विभाग के दल द्वारा आज सौंसर तहसील क्षेत्रों का आकस्मिक भ्रमण कर निरीक्षण किया गया और खनिज रेत के अवैध उत्खनन पर आवश्यक कार्रवाई की गई। निरीक्षण के दौरान ग्राम रोहना में कन्हान नदी पर बिना वैधानिक अनुमति के खनिज रेत का अवैध रूप से उत्खनन करते हुए दो ट्रैक्टर ट्राली क्रमांक MP28AA5668 व MP28AC8265 पाये जाने पर इन दोनों वाहनों को खनि नियमों के प्रावधानों के अंतर्गत जप्त किया गया।
जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि जप्त किये गये वाहनों पर खनि नियमों के प्रावधानों के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया जाकर निर्णयन के लिये कलेक्टर न्यायालय के समक्ष प्रकरण प्रेषित किए जाने की कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि खनिज व पुलिस अमले द्वारा तहसील सौंसर के ग्राम परतापुर में कन्हान नदी क्षेत्र का आकस्मिक निरीक्षण किया गया जिसमें यह पाया गया कि अवलोकित क्षेत्र पर रेत निकासी के लिये अस्थाई मार्ग और रपटा बनाया गया है। रेत निकासी पर अंकुश लगाये जाने के दृष्टिगत इस वैकल्पिक मार्ग को मौके पर पंचों की उपस्थिति में खुर्द-बुर्द किया गया। कार्यवाही के दौरान सहायक खनि अधिकारी श्री महेश नगपुरे, होमगार्ड सैनिक श्री शेषराव इंगले और खनिज व पुलिस विभाग का अमला सम्मिलित था।