कटनी। बुरहानपुर के एक व्यापारी ने कटनी के व्यापारी से 12 क्ंिवटल चायपत्ती का सौदा किया, जिसके लिए अपने खाते में 4.74 लाख रूपये की रकम भी ले ली। लेकिन दो क्ंिवटल चायपत्ती भेजी गई। अब इस मामले कोतवाली पुलिस ने अमानत में खयानत का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस जांच की जा रही है। थाना प्रभारी आशीष शर्मा ने बताया कि माधव नगर थाना क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड निवासी अशोक मिश्रा ने शिकायत दी है। जिसके अनुसार चायपत्ती बेचने वाले बुरहानपुर निवासी ऋृषिकेश पिता सुभाष अत्रे ने 12 क्ंिवटल चायपत्ती देने के लिए सौदा किया था। इसके लिए उनके द्वारा 4 लाख 74 हजार रूपये बैंक खाते में ट्रासफर किए। लेकिन उसके द्वारा केवल दो क्ंिवटल चायपत्ती ही व्यापारी को कटनी भेजी। बची हुई दस क्ंिवटल चायपत्ती मांग करने पर ना उन्हें भेजी जा रही है और ना ही रूपये वापस किए जा रहें है। मामले में पुलिस ने धारा 406 के तहत अपराध दर्ज करवाते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।