कटनी रीठी मार्ग पर विगत 3 वर्षों से नर्मदा नहर पर बन रहा पुल अभी तक अधूरा मंथर गति से चल रहा काम।किसी अप्रिय घटना का पुनः इंतजार।मध्य प्रदेश जिला कटनी के अंतर्गत रीठि मार्ग जिस पर से प्रतिदिन हजारों वाहन गुजरते हैं लगभग 3 से 4 साल बनते बिगड़ते हो गए हैं निर्माण एजेंसी भी बदल दी गई हैं।इंजीनियर भी बदल दिए गए हैं फिर भी अभी तक पुल नहीं बन सका। बाजू में कच्ची मिट्टी की सड़क है।सड़क के पूर्व कोई डायवर्सन के संकेतक न होने से हादसों की शंका बनी रहे हैं।एक घटना इसके पूर्व बहुत बड़ी घट चुकी है।छोटी मोटी दुर्घटनाएं आए दिन होती रहतीं हैं इसके बावजूद भी जिम्मेदार अधिकारी गहरी नींद में सो रहे हैं।जबकि यह मार्ग भोपाल भी जाता है और आए दिन मंत्री मिनिस्टर का आना जाना इसी मार्ग से होता है।
वारिस के दिनो में कच्चे मार्ग पर फिसलन भी बहुत ज्यादा रहती है फिर भी प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है।अब देखना यह है कि जनता को इस विकराल समस्या से कब निजात मिलती है। सिहोरा के कार्यपालन यंत्री अनिल तिवारी जी का कहना है कि पुल हरहाल मे 31 मार्च तक तैयार हो जाएगा।