कटनी – जिले में फाइलेरिया हॉथीपॉव जैसी बीमारी के प्रति जन जागरूकता लाने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री अवि प्रसाद के द्वारा सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम एम.डी.ए, आई.डी.ए. के दौरान 10 फरवरी से 23 फरवरी तक ऑनलाईन फाइलेरिया क्विज का आयोजन किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा किए गए नवाचार वाली इस महत्वपूर्ण प्रतियोगिता के तीसरे दिन मंगलवार की क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बनहरा निवासी कृषक कमलेश रजक ने प्राप्त किया। क्विज में द्वितीय स्थान पर ग्राम बंजारी निवासी आरती साहू रहीं तो वही तृतीय स्थान माधवनगर निवासी अरूण कुमार साहू ने प्राप्त किया, अरुण साहू यू.पी.एस.सी. की तैयारी कर रहे है।
कलेक्टर अवि प्रसाद ने आज बुधवार को क्विज प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया व सभी से अपील की, कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस क्विज में भाग लेकर फाइलेरिया को जाने व जिले को फाइलेरिया मुक्त बनाने में सहयोग करे।
Jansampark Madhya Pradesh