कटनी।कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने बेमौसम बरसात और ओला-वृष्टि से हुई फसलों की क्षति के आकलन और सर्वे कार्य के मद्देनजर आज बुधवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने राजस्व, कृषि और पंचायत तथा उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों और मैदानी अमले को क्षतिग्रस्त फसलों का पूरी प्रामाणिकता और ईमानदारी के साथ सर्वे कराकर प्रभावितों की सूची ग्राम पंचायत कार्यालय में चस्पां करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि जिन गांवों और क्षेत्रों में ओला-वृष्टि से फसल खराब हुई है, वहां के किसानों के खेतों का सर्वे पूरी ईमानदारी से किया जाना सुनिश्चित होना चाहिए। कलेक्टर श्री प्रसाद ने कहा कि सर्वे के बाद पूरी ईमानदारी से आकलन हो। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में चर्चा के दौरान अधिकारियों ने प्रारंभिक तौर पर मसूर, बटरी, गेहूं ,आदि फसलों की क्षति की जानकारी दी।
वीडियो कान्फ्रेंसिंग से सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, उपसंचालक कृषि और सहायक संचालक उद्यानिकी वर्चुअली जुड़े रहे।