संवाददाता- महेन्द्र शर्मा बन्टी
डोंगरगढ़ धर्मनगरी में श्री हनुमान भक्त युवा समिति व माहेश्वरी समाज के तत्वावधान में स्व.पुरुषोत्तम दास दरगड की स्मृति में विशाल रक्तदान शिविर व निःशुल्क होम्योपैथी ईलाज परामर्श शिविर सफलता पूर्वक सम्पन हुआ सर्वप्रथम पूजन अर्चना कर व स्व पुरुषोत्तम दरगढ़ की को पुष्पांजलि अर्पित कर आयोजन प्रारम्भ किया गया जिसमे हनुमान भक्त समिति, माहेश्वरी समाज व शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे शिविर में जिला मेडिकल कॉलेज पेंड्री राजनांदगांव व जिला अस्पताल राजनांदगांव की टीम द्वारा 151 यूनिट रक्तदाताओ से रक्त संग्रहित किया गया ।युवाओ व महिलाओं ने रक्तदान के प्रति दिखाया उत्साह समिति के हनी गुप्ता ने बताया कि विगत 8 वर्षों से शहर में प्रत्येक वर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन श्री हनुमान भक्त युवा समिति,रक्तदान महादान समिति के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है साथ ही जरूरत मंद मरीजो को रक्त मुहैया करना का कार्य समिति प्रतिदिन करते आ रही है इस वर्ष रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में पति पत्नी साथ मे रक्तदान किये जिसमे एक्टिव डोनर आनंद-पूजा कोठारी, नवीन-मनीषा गुप्ता,श्रेयस-नेहा भैया ,राहुल-बदली दरगढ़,गोपाल नेहा दम्माणी,आकाश -पूजा अग्रवाल व स्वेता समुन्द्रे,विवेक गुप्ता,दीपक शर्मा,मोहित कोठारी अक्षय चौरड़िया अमन अग्रवाल जुम्मन खान साथ ही अन्य सभी ने रक्तदान किया
मरीजो को होम्योपैथी इलाज हेतु डॉ ममता माहेश्वरी ने अपनी सेवा प्रदान की साथ ही प्रयास फाउंडेशन के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से उपलब्ध फाइलेरिया हाथी पांव जैसी गंभीर बिमारी से बचाव के लिए मुफ्त में दवा खिलाई गयी जिसमे अनुराधा शर्मा,कामना व्यास,शियरानी दई ने सेवा प्रदान की! राजनांदगांव हॉस्पिटल से लैब टेक्नीशियन श्री मति उषा बोरकर लैब एस आर पॉल स्टाफ नर्स इंजार्ज कामेश निषाद मैडिकल कॉलेज से लैब टेक्नीशियन चुमेश साहू, दुर्गा निर्मलकर उपस्थित रहे व माहेश्वरी समाज से जशोदा दरगढ़ अशोक दरगढ़ बंशी दरगढ़ सविता दरगढ़ सुनील तापड़िया अनिल गट्टानी नम्रता दम्माणी मनीष दरगढ़ रूपा मुंदड़ा उर्मिला दम्माणी विकाश मुंदडा प्रथमेश माहेश्वरी हर्ष दरगढ़ नगर के वरिष्ठजन में थाना प्रभारी भरत बरेठ,फनेद्र जैन,नवीन सोनी,गोपाल खेमका,अमित जैन डिकेश राव,कन्हैया अग्रवाल रितेश सक्सेना,ऋषि मिश्रा संजीव गोमास्ता शिव निषाद दीपेंद्र गोमस्ता सुमित मिश्रा संजय श्रीवास्तव वीरेंद्र साहू किरण नरेडी लक्ष्मी यादव अचला ठाकुर युवा समिति से प्रशांत गभने,अविनाश पोद्दार,योगेश कंडरा,समीर गुप्ता,हिमांशु गुप्ता,अंकित उजवाने,ऋषभ डकाह,शुभम परिहार,वरुण अग्रवाल,पुष्प तराने,साहिल चौरसिया,शुभम निर्मलकर,रोहित समुन्द्रे,कुश मालेकर,रोहित बोस,अभय डकाह,सेवकराम वर्मा,रूपेश वर्मा आदि सभी उपस्थित रहकर सहयोग किया समिति द्वारा प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोगियों को आभार व्यक्त किया गया।