कुलदीप नामदेव देवरीकलां:-पूर्व विधायक हर्ष यादव के नेतृत्व एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व देवरी / केसली को ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में कृषकों की रवि सीजन की फसलें जैसे मसूर, चना, मटर, सरसों, लहसुन व प्याज प्राकृतिक आपदा व कीटो के प्रकोप के कारण बेहद नुकसान है, क्षेत्र में अघोषित विद्युत कटौती, त्रुटिपूर्ण / आंकलित विद्युत बिलों, विद्युत ट्रांसफार्मरो की कमी सहित देवरी नगर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं एवं क्षेत्र में अवैध शराब / नशीले पदार्थों की बिक्री एवं जुआ-सट्टा/रिस्क फडों का संचालन सहित विभिन्न समस्याओं के संदर्भ में समस्त किसानों / विद्युत उपभोक्ताओं / आमनागरिकों द्वारा निम्न बिन्दुवार मांग की गई हैं। ज्ञापन में की गई मांग जिसमें प्राकृतिक आपदा (अत्याधिक ठण्ड / कोहरा) एवं कीटो के प्रकोप के कारण रवि सीजन की फसलें जैसे मसूर, चना, मटर, अरहर, अलसी सहित उद्यानिकी फसल जैसे लहसुन, प्याज, टमाटर, मिर्ची, मैथी सहित अन्य फसलों में लालिया रोग के कारण बेहद नुकसान है, जिससे उक्त सभी फसलों की पैदावार में गिरावट दिखाई दे रही है। जिसका सर्वे कार्य कराते हुए मुआवजा राशि उपलध कराई जाए।मौसम के दुष्प्रभाव के कारण लहसुन एवं व्याज की फसलों में ब्लाइट्स, काली मस्सी, परपल ब्लाज एवं निमेटोड का संक्रमण है, जिससे पौधे सूख चुके है, वर्तमान में सभी फसलें रोगग्रस्त है एवं कंद छोटे होने से उत्पादन गंभीर रुप से प्रभावित होने के कारण सर्वे कराते हुए मुआवजा राशि उपलब्ध करावें।प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत कृषकों को वर्तमान रवि सीजन की फसलों में हुई क्षति का संबंधित बीमा कंपनी से सर्वे कराते हुए क्षतिपूर्ति बीमा राशि उपलब्ध कराई जाए।विधानसभा क्षेत्र देवरी में लगातार अघोषित विद्युत कटोती की जा रही है, जिससे वार्षिक परीक्षा के लिए अध्ययनरत विद्यार्थियों सहित आमनागरिकों के लिए बेहद परेशानी का सामना करना पड रहा है। विद्युत कटोती पर रोक लगाकर तय विद्युत प्रदाय की जाये।देवरी नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आई है। चोरों का आतंक दिन प्रतिदिन बढते जा रहा है। देवरी में छीर में किराना दुकान, बसस्टैण्ड स्थित मोबाईल शॉप एवं घरों से मोटर साईकिल चोरी की घटनाएं लगातार सुननें को मिल रही है। साथ ही स्कूली समयानुसार स्कूल व कोचिंग के दौरान लडकियों से अभ्रदत्ता करने जैसी घटनाएं घटित हो रही है, स्थानीय पुलिस प्रशासन सुस्त व कुम्भकर्णी नींद में सोया हुआ है। उक्त घटनाओं को त्वरित संज्ञान में लिया जाए।भाजपा/मोदी/शिवराज की गारंटी अन्तर्गत चुनाव के दौरान प्रदेश के जनता के साथ लिए गए संकल्प पन्त्र को वर्तमान में भाजपा भूल चुकी है। संकल्प पत्रानुसार लाडली बहनों को लखपति बनाने व प्रतिमाह 3000/- रुपए की राशि प्रत्येक माह की 10 तारीख को दिए जाने का संकल्प लिया था जो अब तक पूरा नहीं हुआ है। लाडली बहनों को लखपति बनाने व 3000 रुपए प्रतिमाह उपलब्ध कराने की शीघ्र कार्यवाही की जाए।सभी पात्र लोगों व लाडली बहनों को प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत आवास स्वीकृति किए जाने का संकल्प लिया था, जो अब तक नहीं पूरा हुआ है। प्रधानमंत्री आवास की किस्तें व नवीन स्वीकृति प्रदान कर, राशि उपलब्ध कराई जाए।किसानों को 2700/- प्रति क्विटंल गेहूँ एवं 3100/- प्रति क्विटंल धान की खरीदी किए जाना का वादा किया था, विगत खरीफ सीजन में धान खरीदी की राशि संकल्प पत्रानुसार 3100/- प्रति क्विटंल शीघ्र भुगतान किया जाए।पूर्व विधायक हर्ष यादव ने कहा कि देवरी विधानसभा क्षेत्र में लगातार शराब-माफियों/भू-माफियो /जुआ-सट्टा माफियों के द्वारा क्षेत्र का वातावरण दूषित करने का कार्य किया जा रहा है। क्षेत्र में अन्य नशीले पदार्थो (ब्राउन शुगर) तेजी से आम लोगों तक पहुँचाए जा रहे है। शांति का टापू कहें जाने वाले देवरी विधानसभा क्षेत्र में उक्त सभी अवैध करोबार से लोग अपने-आपकों असुरक्षित महसूस कर रहे है, और अपराधियों को पुलिस का संरक्षण मिलने से हौसले बुलन्द होते जा रहे है, जिस पर तुरंत कार्यावाही की जाना चाहिए, यदि उपरोक्त मांगो का शीघ्र निराकरण नहीं किया गया तो आगामी समय मे क्षेत्रीय किसानों के साथ भूख हडताल व उग्र आंदोलन किया जाएगा।