शनिवार की दोपहर कलेक्टर ने चौरई पहुंचकर अनुविभागीय कार्यालय में अधिकारियों की बैठक कर वन टू वन विभागवार परिचयात्मक चर्चा कर योजना की जानकारी की एवं शासन की योजना के अंतर्गत किए जा कार्य व हितग्राहियों को दिए जा रहे लाभ पर भी चर्चा किया । इसी के साथ ही कलेक्टर के द्वारा क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों के संबंध में जानकारी ली गई ।
अनुविभागीय कार्यालय में हुई बैठक के दौरान अनुपस्थित अधिकारियों पर भी नाराजगी जाहिर की गई ।
अनुविभागीय कार्यालय में बैठक के बाद राजस्व कार्यालय के एक-एक कक्षा का निरीक्षण किया गया है के बाद चौरई नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण कर जानकारी ली गई । इसके पश्चात कलेक्टर के द्वारा चांद तहसील कार्यालय पहुंचकर संबंधित विभाग प्रमुख की बैठक लेकर चर्चा की गई । चर्चा के दौरान उपस्थित स्थानीय पत्रकारों से भी क्षेत्र की समस्याओं के संबंध में जानकारी ली गई एवं समस्या पर क्षेत्रीय अधिकारियों को नोट कर समयानुसार कार्यवाही करके समाधान करने की बात कही गई ।
चौरई चांद दौरे के दौरान कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने मीडिया से चर्चा में बताया है कि शासन की योजनाओं को सत प्रतिशत तक जनता तक पहुंचाना प्राथमिकता होगी और चौरई पहुंचकर क्षेत्रीय जानकारी ली गई है ताकि आगामी समय में योजना तैयार किया जा सके एवं जो समस्या आ रही है उनका समाधान खोजा सा सके । इसी के साथ ही मूलभूत सुविधा स्वास्थ्य पर भी ध्यान दिया जाएगा । चौरई एवं चांद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में व्यवस्था कराई जाएगी एवं सीएमएचओ से बात कर डॉक्टर की भी उपलब्धता कराकर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दिलाना प्राथमिकता होगी।
इस अवसर पर जिला जनसंपर्क अधिकारी नीलू सोनी अनुभाग के एसडीएम प्रभात मिश्रा एसडीओपी सौरभ तिवारी चौरई चांद तहसीलदार थाना प्रभारी राजस्व स्टाफ एवं समस्त विभाग के प्रमुख उपस्थित रहे ।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*