रिपोर्टर सीमा कैथवास
विभागीय जांच अभियान चलाकर कार्डों की जांच सहित दोषियों पर कार्यवाही की मांग….!
नर्मदापुरम । प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता राजकुमार केलू उपाध्याय ने बयान जारी कर नर्मदापुरम कलेक्टर सोनिया मीना से एएवाई, बीपीएल राशन कार्ड की जांच की मांग करते हुए कहा कि इसमें धांधली हुई है साथ ही अपात्रो को राशन का लाभ मिल रहा है। कांग्रेस प्रवक्ता उपाध्याय ने कहा कि अतिगरीबी रेखा एवं गरीबी रेखा के राशन कार्डों में शहर के अधिकांश भागों में बड़ी धांधली हुई है। पक्के मकान, खेती,वाहन एवं अन्य योजनाओं का सुख भोगने वाले इन योजनाओं का लाभ ले रहे हैं। यह सूची पिछले 20 से 25 साल पुरानी है, बीच-बीच में अधिकारियों द्वारा पात्र हितग्राहियों के नाम जोड़ने के आदेश देते रहे हैं। राशन के नाम पर इटारसी शहर सहित जिले में यह बड़ा घोटाला है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजकुमार केलू उपाध्याय ने नर्मदापुरम कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना से शासन के मापदंडों, नियमो द्वारा जारी किए राशन कार्डों की जिले में विभागीय जांच अभियान चलाकर इन बिंदुओं पर करें तो बहुत सारे ऐसे फर्जी लाभ लेने वाले लोगों से रिकवरी सहित धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कराया जाए। साथ ही ऐसे बीपीएल, अंत्योदय गरीबी रेखा कार्ड बनाने वाले जिम्मेदार अधिकारियों पर भी आवश्यक रूप से कठोर कार्यवाही की जाए और पात्र व्यक्तियों के नामों को जोड़ा जाए।