देवरी कला-पूज्य आचार्य भगवन विद्यासागर महाराज के मंगल आशीर्वाद से आज वात्सल्य स्कूल देवरी मे नि: शुल्क स्वर्ण प्राशन संस्कार शिविर का आयोजन करवाया गया जिसमे 160 बच्चों को नि: शुल्क स्वर्ण प्राशन पिलाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप विद्यालय के प्रिंसिपल राम अवतार प्रजापति सभी शिक्षक शिक्षिका एवं शांतिधारा के प्रतिनिधि धीरेंद्र सिंह, ऋषिकांत सेन का विशेष सहयोग रहा।
स्वर्ण प्राशन के फायदे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है, शारीरिक और मानसिक वृद्धि, मौसमी बीमारियों से रक्षा,सर्दी खांसी जुखाम में लाभदायक पोषक तत्व की पूर्ति एवं विकृतियों को दूर करता है।अन्य पैथी में निर्मित वैक्सीन के साइड इफेक्ट हो सकते हैं परन्तु सदियों से प्रसिद्ध स्वर्ण भस्म, गिर गौ घृत और वन औषधि (जैसे ब्राह्मी, शंखपुष्पी जटामांसी, मुलेठी आदि) से निर्मित है।