कटनी (9 फरवरी)- एफएलएन मेला समुदाय को शिक्षा से जोड़ने की एक अभिनव पहल है। शुक्रवार को जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत ने जनपद पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मतवार पड़रिया पहुंचकर एफएलएन मेले का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री गेमावत ने कक्षा पहली की छात्रा मुस्कान और जानवी मौर्या और इनकी मां पूजा मौर्या से संवाद किया तथा विद्यालय में उपलब्ध कराए जा रहे मध्यान्ह भोजन और खेल सामग्री की गुणवत्ता के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने मध्यान्ह भोजन बनाने वाली स्व सहायता समूह की अध्यक्ष और सदस्यों से भी चर्चा की। श्री गेमावत ने संवाद करते हुए कहा कि सभी की सहभागिता से छात्र-छात्राओं को निर्धारित समय पर गुणवत्ता युक्त भोजन मीनू के अनुसार तैयार कर उपलब्ध कराए। उन्होंने कहा कि विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए प्रतिदिन विशेष भोज वाली गुणवत्ता का एहसास होना चाहिए।
*एफ एल एन मेले का उद्देश्य*
राज्य शासन के निर्देशानुसार आयोजित होने वाला फाउंडेशनल साक्षरता और संख्यात्मकता (एफएलएन) मेला एक अनूठा आयोजन है, जो मध्य प्रदेश की पहल मिशन अंकुर के हिस्से के रूप में राज्य में दूसरी बार आयोजित किया गया है, जिसका उद्देश्य एफएलएन लक्ष्यों को प्राप्त करना है। निपुण भारत के उद्देश्यों और लक्ष्यों के अनुरूप, इस एफएलएन मेले का उद्देश्य परिवारों और समुदाय को स्कूल के माहौल में शामिल करना, उन्हें अपने बच्चे की शिक्षा और विकास में शामिल करना है। ये सामुदायिक कार्यक्रम परिवारों के बीच जागरूकता बढ़ाने में मदद करते हैं कि वे खेल के माध्यम से अपने बच्चे के समग्र विकास में कैसे सहायता कर सकते हैं।
एफएलएन मेला के द्वारा बच्चों का शारीरिक विकास, संज्ञानात्मक विकास, भाषा विकास, प्री-गणित कौशल और सामाजिक-भावनात्मक पहचान की जाती है।
विजिट के दौरान डीपीसी के के डहरिया, मिशन अंकुर की निपुण प्रोफेशनल शैलजा तिवारी, एपीसी सोबरन सिंह, बीआरसी कटनी एवं शिक्षकों की उपस्थिति रही ।