रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। कलेक्टर सोनिया मीना के दिशा निर्देशन में रेत सहित खनिज संपदा के अवैध उत्खनन और परिवहन को लेकर प्रशासन की टीम की कार्यवाही जारी है। आरटीओ निशा चौहान ,ट्रैफिक डीएसपी संतोष मिश्रा एवं जिला खनिज अधिकारी दिवेश मरकाम के नेतृत्व में प्रशासन की टीम की कार्यवाही जारी है। पिछले दिनों 9 डंपर पकड़े गए थे, जिसमें 06 डंपरों में ओवर बॉडी होने पर कटर चलाया गया। जिसके बाद से प्रदेश स्तर पर हड़कंप मचा हुआ है। गुरुवार शुक्रवार देर रात्रि से लेकर अल सुबह तक सयुक्त टीम की इटारसी सहित बाबई क्षेत्र में सघन जांच अभियान के दौरान चार डंपर पकड़े गए हैं। जिसमें गिट्टी , मिट्टी और रेत बिना रॉयल्टी के पाए जाने की खबर भी सामने आ रही है।आरटीओ निशा चौहान सहित जिला खनिज अधिकारी दिवेश मरकाम ने बताया की कार्यवाही की गई है चार डंपर पकड़े गए हैं। पकड़े गए डांफर पर जांच की कार्यवाही जारी है।