शीलेंद्र सिंह छिंदवाड़ा के नए कलेक्टर होंगे। गुरुवार की देर शाम भोपाल से जारी हुई ट्रांसफर लिस्ट में छिंदवाड़ा कलेक्टर मनोज पुष्प का भोपाल स्थानांतरण करते हुए श्रीसिंह को छिंदवाड़ा की कमान सौंपी गई है। श्रीपुष्प के तबादलों को लेकर भाजपा संगठन के एक गुट की नाराजगी से जोड़ा जा रहा है। नवागत कलेक्टर श्रीसिंह आज छिंदवाड़ा कलेक्टर का प्रभार संभालेंगे।
नई सरकार में जारी तबादलों के दौर में गुरुवार को बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की गई। अचानक ही कलेक्टर मनोज पुष्प का भोपाल
स्थानांतरण कर दिया गया। श्रीपुष्प को अपर सचिव सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण का प्रभार सौंपा गया है। ये विभाग अब तक 2010 बैच के आईएएस ऑफीसर और नवागत छिंदवाड़ा
कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के पास था। देर शाम अचानक आए तबादला आदेश से प्रशासन में हड़कंप मच गया। माना जा रहा था कि लोकसभा चुनाव तक जिले में कहीं भी बड़ा प्रशासनिक फेरबदल नहीं किया जाएगा, लेकिन बताया जा रहा है कि पिछले दिनों एक दिवसीय दौरे
पर आए केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से कुछ वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने प्रशासनिक अधिकारियों की खुली शिकायत की थी ।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*