कटनी – कलेक्टर अवि प्रसाद ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के उपयंत्री राजेश डोंगरे द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़वारा में गुणवत्ताहीन कार्य कराये जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर 3 दिवस के भीतर सकारण जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़वारा के अस्पताल भवन के निर्माण कार्य की प्राप्त जांच प्रतिवेदन के आधार पर नोटिस जारी किया है। कार्यपालन यंत्री द्वारा सौंपे गए प्रतिवेदन के मुताबिक अस्पताल भवन की गैलरी में लगाये गए कुछ टाईल्स निकल गये है। जिन्हें पुनः लगा दिया गया है। लेकिन कार्य को सही मिस्त्री से नहीं कराया गया है जिससे गुणवत्ता प्रभावित हुई है। भवन में स्थित लेट्रिंग बाथरूम में लगाये गए दरवाजे निर्धारित मानक अनुरूप नहीं है, अत्यधिक कमजोर है। कलेक्टर ने जारी नोटिस में उल्लेखित किया है कि उपयंत्री द्वारा निर्माणाधीन कार्य का नियमित रूप से निरीक्षण नहीं किये जाने से यह स्थिति निर्मित हुई है। इससे स्पष्ट होता है कि आपके द्वारा पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही की जा रही है तथा शासकीय कार्य संपादन में कोई रूचि नहीं ली जा रही है। इस संबंध में आप 3 दिवस की भीतर जवाब प्रस्तुत करें।
Jansampark Madhya Pradesh