कलेक्टर हरदा ऋषि गर्ग के निर्देशन में तथा जिला आबकारी अधिकारी रितेश कुमार लाल के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के विनिर्माण, विक्रय , संग्रहण,परिवहन एवं सार्वजनिक स्थान पर मदिरा का सेवन कराने की रोकथाम हेतू वृत खिरकिया में न्यू इंडियन ढाबा, यादव श्री ढाबा, देशी तड़का ढाबा, पप्पू ढाबा सिराली, ठाकुर दा ढाबा सिराली, ठाकुर ढाबा चारूवा, जायसवाल ढाबा छीपावड़,देवा ढाबा छिपावड, अपना ढाबा छीपावड़, गोपाल ढाबा एंड रेस्टोरेंट छीपावाड, प्रिंस ढाबा मांदला, पटेल ढाबा मांदला, रौनक ढाबा मांदला मे दबिश देकर कुल 32 पाव देशी शराब एवं 06 पाव अंग्रेजी शराब जप्त किया गया । उक्त मुद्देमाल जप्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 36 के अन्तर्गत *कुल 05 प्रकरण* दर्ज किये गए । उक्त कार्यवाही के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी के सी चौहान, वृत खिरकिया प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक दीपिका वाईकर, वृत हरदा प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक संग्रामसिंह गोरे तथा समस्त आबकारी आरक्षको व नगर सैनिकों का योगदान रहा।यह कर भाई सतत जारी रहेगी।
हरदा से श्रीराम कुशवाह
की रिपोर्ट