*केला पत्ता में भोजन कर पर्यावरण सरंक्षण और प्लास्टिक मुक्त ग्राम का दिया सन्देश*
संवाददाता- महेन्द्र शर्मा बन्टी
राजनांदगाँव-शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव के राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के द्वारा ग्राम रेंगाकठेरा (बखत) में संस्था के प्राचार्य डॉ. के.एल. टांडेकर सरंक्षण एवं रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो. संजय सप्तर्षि एवं प्रो. करुणा रावटे के निर्देशन में सात दिवसीय विशेष शिविर नशा मुक्त समाज के लिये युवा विषय पर आयोजित किया गया है। शिविर के चौथे दिन में परियोजना कार्य में तालाब के आसपास की साफ सफाई सोखता खड़ा निर्माण कार्य एवं स्वछता जागरुकता अभियान चलाया गया। साथ ही प्लास्टिक मुक्त भारत और पर्यावरण सरंक्षण का सन्देश देते हुए केले के पत्ते में भोजन किया गया। बौद्धिक परिचर्चा सत्र में कृषि विस्तार अधिकारी प्रमोद नागर एवं शेंगर उपस्थित हुए और जैविक कृषि जैविक खाद, उर्वरक खाद की सम्पूर्ण जानकारियों से ग्राम वासियों एवं स्वयंसेवियों को संबोधित किये। महाविद्यालय से प्रो. अनीता शंकर, प्रो. नीलू श्रीवास्तव, प्रो. अनीता शाहा भी उपस्थित हुए । शिविर में अनुशासन प्रभारी विनय, गोपीचन्द, शालिनी मंच सजा टिकेश्वरी, शिवम , मनीष के साथ साथ 55 स्वयंसेविका 50 स्वयंसेवक उपस्थित रहे।