जुन्नारदेव
दिव्यागजन परीक्षण व चिन्हांकन शिविरों का आयोजन जनपद पंचायत जुन्नारदेव और नगर पालिका जुन्नारदेव व दमुआ के हितग्राहियों के लिए पंचायत जुन्नारदेव में आज दिव्यांगजन परीक्षण व चिन्हाकन शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें चिन्नांकित दिव्यांगजनों को ट्रायसाईकिल व्हीलचेयर बैसाखी वाशिंग स्टिक रोटर स्मार्टफोन एडीएल किट कुष्ठ कुष्ठ रोगी के लिए सेल फोन श्रवण यंत्र सी पी चेयर कृत्रिम अंग व उपकरण मोट्राइज्ड कृषि ट्रायसिकल आदि उपकरण प्रदान करने हेतु पंजीयन किया विकासखंड स्तरीय शिविर में आए दिव्यांगजनों का प्रशिक्षण करके मेडिकल बोर्ड द्वारा प्रमाण पत्र जारी किए। यूआईडी कार्ड बनाएं जिससे पेंशन योजना का लाभ लेने हेतु सहूलियत होगी। जनपद पंचायत सीईओ रश्मि चौहान ने बताया कि जपं की सभी 97 ग्राम पंचायत के 271 गांव और दोनों नगरीय निकाय दमुआ जुन्नारदेव के 455 दिव्यांगजन शिविर में पहुंचे जहां मौके पर आय प्रमाण पत्र जारी किया व फोटो खिंचवाने की व्यवस्था बनाई गई ताकि दिव्यांगजनों को भटकना नहीं पड़े। समस्त स्टाफ और जनप्रतिनिधि के सहयोग से शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन कर जरूरतमंदों को लाभान्वित किया गया है इस दौरान बीएमओ डॉक्टर रविंद्र बाथम डॉक्टर सुधीर शुक्ला ईएनटी डॉ पूनम ठाकुर मनोरोग विशेषज्ञ डॉ आशुतोष सूर्यवंशी हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ नमता सूर्यवंशी आतिश जीएसटी दीपिका वर्मा फिजियोथैरेपी यूके नेम नेत्र सहायक करिश्मा ओमप्रकाश राजाराम कमलेश विश्वकर्मा आदि का सहयोग रहा।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*