पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत रंजन द्वारा
चलाये जा रहे आपरेशन मुस्कान के तहत एसडीओपी श्री अखिलेश गौर के
मार्गदर्शन में दिनांक 03.02.2024 को थाना बहोरीबंद की विवेचना टीम द्वारा
एक नाबालिग अपहृता को दस्तयाब कर माननीय न्यायलय कटनी से कथन
के बाद परिजनों को सुरक्षित सुपुर्द किया गया ।
दिनांक 18.03.2023 को सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम बचैया थाना
बहोरीबंद जिला कटनी की एक नाबालिग लडकी दिनांक 17.03.2023 को घर
से बिना बताये कही चली गई है रिपोर्ट पर अपराध क्र. 88 / 23 धारा 363
भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना के दौरान थाना बहोरीबंद की विवेचना टीम
द्वारा दिनांक 03.02.2024 को नाबालिग व्यपहर्ता को बस स्टेण्ड बचैया से
दस्तयाब कर माननीय न्यायलय कटनी में कथन कराये जाकर नाबालिग को
सुरक्षित परिजनो को सुपुर्द किया गया ।
को 01 नाबालिग को तथा दिनांक 02.02.24 को 01 नाबालिग अपहृता को
अपरेशन मुस्कान के तहत बहोरीबंद पुलिस द्वारा दिनांक 31.01.24
भी दस्तयाब कर वैधानिक कार्यवाही के बाद परिजनो को सुपुर्द कराया गया
था।
भूमिका :-
कराने में कार्यवाहक निरीक्षक सुरेन्द्र शर्मा, उपनिरी० धनंजय पांडेय म.प्र. आर.
उक्त नाबालिग व्यपहर्ता को दस्तयाब कर माता पिता को सुपुर्द
वंदना उईके · आर. आर० कोमल की विशेष भूमिका रही।