कटनी। शासकीय कन्या महाविद्यालय कटनी की छात्राओं को व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत आत्मनिर्भर स्वावलंबी एवं स्वरोजगार स्थापित करने के लिए परियोजना कार्य हेतु श्याम श्री गौशाला एवं जैविक कृषि फार्म तेवरी का शैक्षणिक भ्रमण एवं तकनीकी जानकारी जैविक कृषि प्रशिक्षक रामसुख दुबे द्वारा दी गई। कम लागत तकनीकी जीरो बजट फार्मिंग के अंतर्गत छात्राओं को केंचुआ खाद निर्माण की सामान्य एवं चार गड्ढा विधि तथा वर्मीवाश का निर्माण तथा फसलों में उपयोग। गौशाला प्रबंधन गोमूत्र एकत्रित करने का तरीका तथा गाय की विभिन्न नस्लें शंकर नेपियर घास संतुलित पशु आहार तथा प्रकाश खाद एवं ईंधन उपयोग के लिए बायोगैस संयंत्र विभिन्न सब्जियों चना गेहूं गन्ना आदि का अवलोकन कराया गया
केंचुआ एवं केंचुआ खाद का निर्माण एवं विक्रय कर स्वरोजगार स्थापित करने के विषय में जानकारी दी गई। छात्रों को फसलों में खरपतवार प्रबंधन खरपतवारों से हानियां खरपतवार नियंत्रण की भौतिक एवं जैविक विधियों की तकनीकी जानकारी का प्रशिक्षण दिया गया। भ्रमण के समय महाविद्यालय से रामेश्वर सिंह हेमलता सिंह एवं संध्या सिंह तथा कृषक पवन कुमार पांडे गंगाराम तिवारी एवं दीपक मिश्रा आदि उपस्थित रहे।