सनसनीखेज अंधी हत्या के आरोपियों को पुलिस द्वारा सूचना मिलने के 24
घंटे के भीतर किया गया गिरफ्तार एवं प्रकरण का किया गया खुलासा
घटना की संक्षिप्त विवरण:- फरियादिया श्रीमती सीता पति रामभान दाहिया उम्र 39 साल
निवासी श्रमधाम अमहेटा ने दिनांक 01/02/2024 को थाने पर अपने पति रामभान दाहिया
की गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, रिपोर्ट पर से थाना कैमोर में गुम इंसान क्र 06/2024
कायम किया जाकर जांच में लिया गया। गुमइंसान की जॉच दौरान दिनांक 01/02/2024
को गुमशुदा रामभान दाहिया की तूफान गाडी क्र MP19-BB-1986 अलोपा माई मंदिर झुकैही
रोड के पास खडी मिली, उसके बाद सूचना प्राप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक अज्ञात शव झुकेही
मैहर नहर में पड़ा हुआ है, जो सूचना तस्दीक की तस्दीक पर झुकेही मैहर नहर में एक
व्यक्ति का शव पड़ा हुआ मिला, जिसके सिर शरीर मे खून लगा हुआ व पेट एवं कमर के
नीचे का हिस्सा अधजला हुआ मिला। अधजले शव का गुमशुदा रामभान दाहिया के भाई व
परिजनों से मृतक की शिनाख्तगी करवाई गई, जिनके द्वारा मृतक का चेहरा कपडे व अन्य
वस्त्रो को पहचान कर थाना कैमोर के गुमइंसान क्र. 06 / 2024 का गुमशुदा रामभान दाहिया
होना पाया गया।
मृतक की हत्या को लेकर मृतक के परिजनों एवं ग्रामवासियों द्वारा अज्ञात
आरोपियों को तत्काल ज्ञात कर पकड़ने हेतु धरना प्रर्दशन किया जा रहा था।
उपरोक्त प्रकरण अत्यंत गंभीर एवं संवेदनशील प्रकृति को होने से श्री अभिजीत
कुमार रंजन पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा स्वयं अपने निर्देशन में श्री कृष्णपाल सिंह एसडीओपी
विजयराघवगढ़ एवं कार्यवाहक निरीक्षक सुदेश कुमार समन थाना प्रभारी कैमोर के मार्गदर्शन में
टीम गठित की जाकर सघनता से अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।
लगातार पूर्ण व्यावसायिक दक्षता के साथ पता करने पर मुखबिर सूचना के
आधार पर (1) आरोपी मानू उर्फ विनायक गुप्ता पिता राजू उर्फ राजा गुप्ता उम्र 18 साल
निवासी ग्राम अमेहटा थाना कैमोर (2) शिवम पटेल पिता अवधेश पटेल उम्र 18 साल निवासी
झुकेही गांव चौकी झुकेही थाना अमदरा जिला मैहर एवं 01 नाबालिक अपचारी बालक को
अभिरक्षा में लिया जाकर पूंछतांछ की गई, आरोपियो द्वारा जुआ खेलने पर पैसो के विवाद को
लेकर रामभान दाहिया की हत्या करना स्वीकार किया।
महत्वपूर्ण भूमिका:- उक्त प्रकरण के पर्दाफांस में कार्यवाहक निरीक्षक सुदेश कुमार समन
थाना प्रभारी कैमोर, उप निरीक्षक दिनेश करोसिया, प्र.आर 179 ताहिर खान, प्र.आर 509
प्रेमशंकर पटेल, प्र.आर 509 चंद्रभान विश्वकर्मा, आर 739 विनोद कुमार, आर 740 सौरभ
कुमार, आर0 216 अजीत तिवारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत
कुमार रंजन द्वारा टीम के सभी अधिकारियों / कर्मचारियों को पुरुस्कार से पुरूस्कृत करने की
घोषणा की गई।