अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुए अभी 11 दिन ही हुए हैं और यहां पहुंचने वाले भक्तों की संख्या रोज रिकॉर्ड तोड़ रही
रामलला के दर्शन करने आए भक्त खुलकर दान दे रहे हैं। 11 दिन में ही राम मंदिर ट्रस्ट को चढ़ावे के रूप में भक्तों से 11 करोड़ रुपए मिल चुके हैं। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुताबिक पिछले 10 दिनों में दान पेटियो में करीब 8 करोड़ रुपये जमा हुए हैं और करीब 3.50 करोड़ रुपये ऑनलाइन प्राप्त हुए हैं।
दान के रुपए गिन रहे कर्मचारी
मंदिर ट्रस्ट ने दान में आए धन को गिनने के लिए कई कर्मचारी लगाए हैं। रामभक्तों को चढ़ावा चढ़ाने के लिए मंदिर में अलग-अलग जगहों पर दान पेटियां रखी गई हैं। गर्भगृह के सामने दर्शन पथ के पास ही 4 बड़े आकार की दान पेटियां रखी गई हैं, जिनमें श्रद्धालु दान कर रहे हैं। इसके अलावा 10 कम्प्यूटरीकृत काउंटर भी बनाए गए हैं साथ ही मंदिर में रखी गईं दान पेटियों के रुपयों को गिनने के लिए बैंक कर्मचारियों की भी मदद ली जाती है। यह सारी प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में की जाती है।