एन.एच.एम के तहत संचालित निर्माण कार्याे की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देनें सब इंजीनियर को दिए निर्देश
कटनी – कलेक्टर अवि प्रसाद की अध्यक्षता मे जिला रोगी कल्याण समिति की बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मे आयोजित की गई। बैठक के दौरान रोगी कल्याण समिति के सचिव एवं सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ यशवंत वर्मा, सदस्य सर्व श्री नयन सिंह जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, हरि सिंह कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, दानदाता सदस्य श्री अरविंद गुगलिया, सुबोघ दुबे, डॉ एस.पी.सोनी, डॉ मनोरमा गुप्ता, डॉ मनीष मिश्रा, डॉ मोहित श्रीवास्तव, सब इंजीनियर राजेश डोंगरे सहित अन्य जनों की उपस्थिति रही।
कलेक्टर एवं अध्यक्ष रोगी कल्याण समिति अवि प्रसाद नें नेशनल हेल्थ मिशन के तहत संचालित निर्माण कार्याे की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की नसीहत उपयंत्री रमेश डोंगरे को दी। जिला चिकित्सालय में कराये जा रहे निर्माण कार्याे की गुणवत्ता खराब होनें पर नेशनल हेल्थ मिशन के सब इंजीनियर राजेश डोंगरे पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कराये जा रहे निर्माण कार्याे का निरीक्षण कर गुणवत्ता में सुधार लानें के निर्देश दिये जाकर लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री हरि सिंह को निर्माण कार्याे की गुणवत्ता की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करनें हेतु निर्देशित किया।
सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ यशवंत वर्मा द्वारा पूर्व मीटिंग के बिंदुओं की जानकारी से अवगत कराते हुए पी.पी.टी के माध्यम से माह अप्रेल से दिसंबर 2023 तक कुल ओ.पी.डी, मरीजों की भर्ती, मेजर आपरेशन, ऑख के आपरेशन, पैथालॉजी, डिलेवरी, एक्स-रे, सोनोग्राफी सिटी स्कैन, यूएसजी, ए.बी केसऔर ए.बी पेमेंट आदि की विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। तीन न्यायालयीन प्रकरणों के संबंध में जानकारी प्रदान किये जाने पर कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा आर्डर शीट प्रस्तुत करनें हेतु निर्देशित किया गया। कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा समिति की ऑडिट रिपोर्ट एवं आय व्यय लेखे का निरीक्षण किया जाकर आय के मुख्य साधनों की जानकारी चाही गई। समिति के सचिव डॉ यशवंत वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नर्सिंग ट्रेनिंग एवं ब्लड बैंक जिला चिकित्सालय की आय का मुख्य साधन है।
बैठक के दौरान कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा मेजर ओ.टी शिफ्टिंग, पी.एस.सिस्टम, सोलर गीजर, ब्लड बैंक रेफ्रिजरेटर, सोलर पैनल, सिक्योरिटी कैमरा, कम्प्यूटर, इंटरकॉम रेफ्रिजरेटर, पी.ए सिस्टम, मीटिंग हाल, आई.सी.यू स्प्ल्टि एवं टायलेल के नवीन प्रपोजल एवं बिल्डिंग प्रोजेक्ट कार्य पर पर विस्तार से चर्चा की जाकर सर्वसम्मति से निर्णय लिए गए। बैठक में फेस वन के तहत यहां के कार्याे के लिए 24 लाख 11 हजार 950 रूपये की लागत के उपकरणों की व्यवस्था कराने की स्वीकृति प्रदान की गई।
Jansampark Madhya Pradesh