रिपोर्टर शैलेष पाठक MPNEWSCAST
कटनी में हवाला कांड,अचानक आया खाते में पैसा,पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा मामला। जांच में पता चला करोड़ों का लेन-देन हो रहा।
कटनी में एक बार फिर हवाला कांड की गंध आने लगी है। जिसकी जांच कटनी पुलिस पिछले 10 दिनों से कर रही है।
मामला सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक से जुड़ा है जिसमे गैंतरा गांव के कुछ 15 से 20 वर्षीय युवकों के खाते खोले गए जिनसे मध्यप्रदेश के साथ-साथ देश के कई हिस्सों में कई लाखो और करोड़ों का ट्रांजेक्शन किया गया, जब इन खातों की जानकारी जुटाई गई तो युवकों ने खुद का विवादित खातों से ताल्लुक न होना बताया है। जानकारी अनुसार पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के सत्यनारायण मंदिर पास स्थित सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक से जुड़ा है। कोतवाली पुलिस से संपर्क करते हुए बैंको में तेजी से खुलते खाते और उससे लाखो करोड़ों के ट्रांजेक्शन के मामले की सूचना दी है जिस पर टीआई आशीष शर्मा ने सीएसपी सहित अपने आलाधिकारियों को प्रकरण से अवगत करवाते हुए जांच शुरू की तो पता चला सभी 15 खाताधारक माधवनगर थाना क्षेत्र के एक ही गांव गैतरा के रहने वाले है जिनकी जांच पिछले 10 दिनों से जारी है। पुलिस पूरे मामले को हवाला कांड से जोड़कर देख रही है पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के मुताबिक सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक में कुछ लोगो के बोगस खाते खोलकर मामले की बड़े स्तर का ट्रांजेक्शन किए जाने पर बैंक से सूचना मिली और इसी मामले पर कुछ ग्रामीण युवकों ने भी शिकायत दी है जिसकी जांच की जा रही है।