कटनी – जिले की विद्युत व्यवस्था में सुधार के लिए कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा लगातार कार्य किए जा रहे हैं। कलेक्टर श्री प्रसाद स्वयं शिकायतों के निराकरण की मॉनिटरिंग किये जाने के फलस्वरूप विद्युत संबंधी शिकायतों का तीव्र गति से निराकरण ऊर्जा विभाग द्वारा किया जा रहा है।
*ग्राम कूडा धनिया के ट्रांसफार्मर को बदलने की कार्यवाही प्रारंभ*
ग्राम कूडा धनिया में विद्युत प्रवाह बंद होने संबंधी शिकायत सामने आने पर कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा इसके तत्काल निराकरण के निर्देश कार्यपालन अभियंता ऊर्जा विभाग को दिए गए थे। निर्देश के परिपालन में प्राप्त शिकायत की कनिष्ठ अभियंता बहोरीबंद द्वारा जांच में पाया गया कि ग्राम कूडा धनिया मंे स्थापित 5 नग टांसफार्मरों में से 3 नंबर ट्रासफार्मरो में 62 उपभोक्ताओें में 51 उपभोक्ताओं पर 1 लाख 9 हजार रूपये की राशि लंबित है। शेष दो अन्य ट्रांसफार्मर 25 के.व्ही.ए एवं 63 के.व्ही.ए ट्रांसफार्मर पात्र पाये जाने पर उन्हे बदलनें की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है।
Jansampark Madhya Pradesh