पुलिस गिरफ्त में आया नकली पुलिस बनकर लूट करने वाला अंतर राज्यीय गिरोह,पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम द्वारा सराहनीय कार्य करने वालों को पृथक से ईनाम देने की गई घोषणा !
रिपोर्टर सीमा कैथवास
सिवनी मालवा। सिवनी मालवा पुलिस ने नकली पुलिस बनकर धोखाधड़ी कर संपत्ति लूटने वाले अंतरराज्यीय गिरोह को पकड़ा सिवनी मालवा में पिछले 1 महीने में दिनदहाड़े धोखाधड़ी कर लूट की दो बड़ी घटनाएं हुई एक घटना में रिटायर शिक्षक से सोने की अंगूठी उतरवाकर लूट कर ले गए। दूसरी घटना में फोटो स्टूडियो के संचालक से सोने की चेन की लूट की घटना हुई थी। थाना सिवनी मालवा थाने में दोनों फरियादियों ने शिकायत दर्ज करवाई थी। सिवनी मालवा में इन घटनाओं से भय एवं डर का माहौल था । वही पुलिस के लिए ये आरोपी चुनौती बने हुए थे । पुलिस अधीक्षक डाक्टर गुरकरन सिंह द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र के मार्गदर्शन में एसडीओपी राजू रजक के नेतृत्व में अज्ञात आरोपियों की बरामदी हेतु थाना प्रभारी सिवनी मालवा सज्जन सिंह मुकाती , थाना प्रभारी शिवपुर विवेक यादव, थाना प्रभारी डोलरिया खुमान सिंह पटेल की पुलिस टीम गठित की गई । पुलिस टीम द्वारा तकनीकी माध्यम एवं मुखबिर की सहायता से पुख्ता जानकारी मिलने पर ईरानी डेरा नर्मदापुरम में दबिश दी गई जो मौके पर कासिम पिता अफसर उम्र 32 वर्ष निवासी ग्वालटोली नर्मदापुरम की धरपकड़ की गई जिससे घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उसने साथी हमीदा पिता अफसर खान उम्र 32 वर्ष निवासी ग्वालटोली नर्मदापुरम ,जाहिद उर्फ वोलू पिता अफसर खान और उम्र 40 वर्ष निवासी ग्वालटोली नर्मदापुरम और गटरा पिता अफसर खान उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 32 ईदगाह के पास ग्वालटोली नर्मदापुरम के सहयोग से दिनांक 27/12/2023 को सिवनी मालवा में घटना करना बताया एवं थाना सिवनी मालवा के अन्य प्रकरण अपराध क्रमांक 594/2023 धारा 379, 34 दिनांक 16/10/ 2023 अपराध क्रमांक 65/ 2024 धारा 420, 34 की घटना दिनांक 28/ 12/ 2024 की घटनाओं को उसके साथियों के साथ अंजाम देना बताया । जिले व आसपास के अन्य क्षेत्रों में भी इसी प्रकार की घटनाएं करना स्वीकार किया। आरोपी कासिम पिता अफसर के कब्जे से घटना में प्रयुक्त काली मोटरसाइकिल रॉयल इनफील्ड कंपनी की , हंटर व मोबाइल एवं फरियादी से ठगी गई एक सोने की अंगूठी को विधिवत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। घटना के अन्य आरोपी फरार हैं जिनकी पुलिस टीम द्वारा तलाश की जा रही है । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस टीम में सराहनीय कार्य करने वालों को पृथक से ईनाम देने की घोषणा की गई है |