टिमरनी
टेमागांव कपासी में सुबोध एवं प्रमोद तिवारी परिवार के द्वारा सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है ।नर्मदा पुरम से आए पंडित आचार्य पुष्कर परसाई के मुखारविंद से कथा पर प्रवचन दिए जा रहे हैं ।सप्तम दिवस मे श्री परसाई ने कथा को विस्तार देते हुए कृष्ण सुदामा प्रसंग सुनाया एवं तक्षक नाग द्वारा राजा परीक्षित को ऐसे जाने की कथा कही। श्री परसाई ने बताया कि भगवान कथा ही कलयुग में प्राणी मात्र के लिए मुक्ति का मार्ग है। हर मनुष्य को कथा श्रवण के साथ-साथ अपने जीवन में एक बार भागवत कथा अवश्य करानी चाहिए। कथा से पितरों की मुक्ति का मार्ग प्रशस्त होता है। उन्हें सद्गति की प्राप्ति होती है ।जिस तरह सागर में सभी नदियां समाहित हो जाती है ठीक उसी तरह भागवत गीता में सभी ग्रन्थो का सार समाहित है ।2 फरवरी को पूर्णाहुति एवं विशाल भंडारे के साथ समापन किया जाएगा।
हरदा श्रीराम कुशवाह की रिपोर्ट