रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। कलेक्टर सोनिया मीना बुधवार शाम को नेहरू पार्क का निरीक्षण कर जब बस स्टैण्ड स्थित रैन बसेरा का निरीक्षण करने पहुंची तो बस स्टैंड परिसर में खासी हलचल मच गई। कलेक्टर मैडम के साथ सिटी मजिस्ट्रेट संपदा सराफ, एसडीएम आशीष पांडे, तहसीलदार देवशंकर धुर्वे, सीएमओ नवनीत पांडे सहित नगर प्रशासन अमला और मीडिया टीम भी पहुंची। कलेक्टर ने बस स्टैण्ड स्थित रैन बसेरा का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान् रैन बसेरा के महिला कक्ष में पड़े पलंग की तकिया कवर, चादरें (वेड शीट) कई दिनों से धुली नहीं पाई गई, गद्दा-तकिया भी फटे हुए व गंदे हालत में पाए गए। रैन बसेरा में जगह-जगह गंदगी व्याप्त थी तथा रैन बसेरे के रख-रखाव में न्यूनता एवं अव्यवस्थाए पाई जाने से कलेक्टर द्वारा अत्यंत असंतोष एवं रोष प्रकट किया गया। इस दौरान रेन बसेरा में रुकने वाले लोगों की जानकारी भी ली, रिसेप्शन पर केयर टेकर का रिजिस्टर भी चेक किया । कलेक्टर द्वारा रेन बसेरा प्रभारी एवं सिटी मिशन मैनेजर दिव्या मिश्रा से जानकारी लेकर गहरी नाराजगी जाहिर की।
मीडिया से कलेक्टर को इस बात की भी जानकारी मिली कि रैन बसेरा में सेनेटरी पैड की लगी हुई मशीन भी गायब है और भारी। अव्यवस्थाये है। रैन बसेरा में रात में महिला नाइट केयरटेकर भी नहीं रहती है, जिससे रात में रुकने वाली महिलाओं को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इन सभी विषयों को लेकर कलेक्टर ने सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए सीएमओ को दिशा निर्देश दिए। जिसके बाद सीएमओ द्वारा रेन बसेरा प्रभारी एवं सिटी मिशन मैनेजर को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। अवगत हो कि सीएमओ नवनीत पाण्डेय द्वारा रैन बसेरा प्रभारी दिव्या मिश्रा सिटी मिशन मैनेजर डे – एनयूएलएम को समय-समय पर कार्यालयीन समीक्षा बैठकों में रैन बसेरा की समुचित साफ-सफाई एवं अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुदृढ़ रखे जाने के संबंध में स्पष्ट रूप से निर्देशन दिए जा चुके हैं। उपरांत भी निरीक्षण के दौरान् गंदगी एवं अन्य अव्यवस्थायें पाए जाना तथा कर्तव्य के प्रति लापरवाही एवं निर्देशो का स्पष्ट उल्लंघन पाए जाने से सीएमओ नवनीत पाण्डेय द्वारा दिव्या मिश्रा सिटी मिशन मैनेजर डे-एनयूएलएम से स्पष्टीकरण 3 दिवस की समयावधि में प्रस्तुत करते हुए तत्काल रैन बसेरे की समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं को दृरुस्त किए जाने के निर्देश प्रसारित किए गए । कलेक्टर के साथ निरीक्षण के दौरान सीएमओ नवनीत पाण्डेय, सिटी मजिस्ट्रेट संपदा सर्राफ, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) आशीष पाण्डेय ,तहसीलदार देवशंकर धुर्वे,राजस्व निरीक्षक गजेन्द्र जाटव, नपा उपयंत्री आयुषी रिछारिया, उपयंत्री महेन्द्र सिंह तोमर,सिटी मिशन मैनेजर डे-एनयूएलएम प्रभारी दिव्या मिश्रा एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।