भरवारा आश्रम वाले संत श्री ने भी भक्तों को दिए दर्शन
जिला कटनी – ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र के ग्राम सिमरिया निवासी सतीश ज्योत्षी कृषि विभाग में 40 वर्षों तक सेवाएं देने के बाद विभाग से सेवानिवृत हुए सेवानिवृत्ति कार्यक्रम को लेकर के ज्योतिषी परिवार के द्वारा सूरदास आश्रम में अखंड रामायण पाठ का आयोजन करवाया गया था रामायण पाठ के समापन पर क्षेत्र वासियों के आस्था का केंद्र भरभरा आश्रम वाले श्री बनवारी दास जी महाराज जी का आगमन हुआ संत श्री के दर्शन कर भक्तों ने पुण्य लाभ अर्जित किया दोपहर
में कृषि विभाग के कार्यालय में विभागीय कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत्ति कार्यक्रम में उपस्थित जनों के द्वारा बताया गया की लगातार चार दशक तक क्षेत्र में अपनी सेवाएं देने से सतीश ज्योत्षी का सभी के साथ परिवार जैसा माहौल निर्मित था इस दौरान रजनी चौहान श्याम सिंह आर के गर्ग पद्मेश गौतम राजेश व्यवहार जितेंद्र अरोरा सतीश चौबे संतोष दुबे शेलेंद्र पौराणिक दीपू बैरागी रामप्रसाद शुक्ला बसंत मिश्रा नंदू त्रिपाठी मंदा शर्मा आदर्श ज्योतिषी आदि उपस्थित रहे
रिपोर्टर राजेंद्र चौरसिया ढीमरखेड़ा कटनी