कलेक्टर के निर्देशन में रात भर चली बड़ी सयुक्त कारवाई से रेत के अवैध खनन परिवहन माफियाओं में मचा हड़कंप,पकड़ाए रसूखदारों के 9 डंपर…
रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम/// प्रदेश में रेत के अवैध खनन परिवहन को लेकर नर्मदापुरम जिला हमेशा ही सुर्खियों में रहा है,फिर चाहे वह कांग्रेस की कमलनाथ सरकार हो या शिवराज सिंह चौहान की सरकार हो या अब मोहन सरकार , नर्मदापुरम सहित बुधनी पल्ले पार खुलेआम चल रहा रेत का अवैध परिवहन जहा दिनदहाड़े नर्मदा नदी का किया जा रहा है सीना छल्ली । वही अवैध खनन परिवहन ट्रैक्टर ट्रालियों से जमकर दिनदहाड़े किया जा रहा है । सूत्रों की माने तो दिनदहाड़े ट्रैक्टर ट्रालियों से नर्मदा नदी सहित तवा नदी से रेत का अवैध उत्खनन के बाद रेत डंप (स्टॉक)को किया जाता है और फिर रात अंधेरे डंपरों से खनन माफिया रेत का परिवहन करते हैं। सूत्रों की माने तो रसूखदार नेता भी इस खेल में शामिल हैं। ताजुब की बात है कि प्रदेश सरकार के चुने हुए जनप्रतिनिधि भी जिले में मौन है? सरकार कोई भी हो राजनीतिक रसूखदार माफिया पीले सोने के अवैध कारोबार में दिन-रात सक्रिय रहते हैं यही कारण है कि नर्मदापुरम जिले की 118 रेत खदानें होने के बावजूद यहां पर रेत ठेका कंपनी माफियाओं के आगे बेबस नजर आती है ??
देर रात कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देशन में अवैध रेत खनन परिवहन पर कार्यवाही की गई है। पिछले दिनों कलेक्टर सोनिया मीणा ने जिले की खदान पर जाकर निरीक्षण किया और व्यवस्था को देखा।
प्रदेश में मोहन यादव सरकार बनने के बाद और जिले में कलेक्टर सोनिया मीना के आगमन के उपरांत करीब एक माह बाद अब सोमवार मंगलवार दरमियानी रात खनिज विभाग आरटीओ, ट्रैफिक डीएसपी के नेतृत्व में संयुक्त कार्यवाही से रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया। जब संयुक्त टीम ने बड़ी संख्या में ओवरलोड रेत के डंपरों को पकड़ा अभी यह ज्ञात नहीं हो सका है कि इन डंपरों में रेत किन खदानों से भरी गई थी ? सूत्र बताते हैं कि प्रशासन की संयुक्त बड़ी कार्यवाही की खबर लगते ही बड़ी संख्या में डंपर गायब हो गए, इस दौरान कुछ डंपर सड़कों पर लॉक लगे प्रशासन की टीम को मिले। इसके बाद टीम ने इन डंपरों के कांच तोड़कर उनके जीपीएस सिस्टम से जानकारी लेने का प्रयास किया । फिलहाल प्रशासन की कार्यवाही जारी है। आरटीओ निशा चौहान ने बताया कि प्रशासन की सयुक्त कार्रवाई की गई है । रेत के डंपरों में बॉडी परिवर्तन किया है उनके ऊपर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। प्रेशर हॉर्न भी लगाए गए हैं और गाड़ियां ओवरलोड होने के साथ आरटीओ के रूल्स को यहां इन डंपरों में तोड़ा गया है जिनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। रेत से संबंधित कार्यवाही खनिज विभाग करेगा। वही खनिज अधिकारी देवेश मरकाम ने बताया कि कलेक्टर महोदय के निर्देशन में प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई की गई है जिसमें सात डंफर ओवरलोड पाए गए हैं जो तवा पुल ग्रीन पार्क ढाबे के पास पकड़े गए हैं जांच उपरांत वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। करीब 9 डंपरों को पकड़ा गया है। इसके बाद से माफियाओं में हड़कंप मच गया है। फिलहाल जांच जारी है।
उक्त देर रात कलेक्टर के निर्देश में की गई संयुक्त कार्यवाही में खनिज अधिकारी दिवेश मरकाम,आरटीओ निशा चौहान, यातायात डीएसपी संतोष मिश्रा , यातायात टीआई उषा मरावी , खनिज इंस्पेक्टर पिंकी चौहान सहित खनिज,आरटीओ , यातायात की टीम शामिल रही ।