यातायात पुलिस द्वारा चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान*
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के निर्देशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक डॉ0 संसार सिंह के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी यातायात डॉ0 प्रियंका वाजपेई के नेतृत्व में यातायात प्रभारी आफाक खान द्वारा पाल चौराहे के पास तिर्वा रोड पर चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान। जिसमें सवारी वाहनों में ओवरलोडिंग करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया। ऑटो में ओवरलोडिंग करने वालों के चालान किये गए, साथ ही ऑटो में पीछे ढाला खोलकर सवारी बैठाने वाले वाहन चालकों को जागरूक करते हुए ढाला बंद करवाए गए। मोटरसाइकिल पर तीन सवारी और बिना हेलमेट धारण किए वाहन चालकों पर भी कार्यवाही की गई। ट्रैक्टर ट्रालियों में सवारी बैठा कर ले जाने वाले वाहन चालकों एवं वाहन स्वामियों को जागरूक किया गया और ट्रैक्टर ट्रालियों पर सवारी ना बैठाने के लिए चेतावनी दी गई साथ ही ट्रैक्टर-ट्रालियों में यातायात पुलिस की टीम द्वारा रिफ्लेक्टर टेप भी लगाए गए। नशे की हालत में वाहन चलाने वाले चालकों की चेकिंग ब्रेथ एनालाइजर द्वारा की जा रही है। यातायात प्रभारी द्वारा अपील की गई कि जो सवारी वाहन चालक हैं। वह अपने वाहनों में निर्धारित मानक के अनुरूप ही सवारियां बैठाएं और ढाला खोलकर अतिरिक्त सवारियां ना बैठाएं। नशे की हालत में वाहन न चलाएं। दो पहिया वाहन चालक हेलमेट अवश्य धारण करें। चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट धारण करने के बाद ही वाहन को आगे बढ़ाएं।