हम आपको बता दें कि इन दिनों ईको पर्यटन विकास बोर्ड के तत्वाधान में जिले तथा प्रदेश भर में अनुभूति कार्यक्रम के आयोजनों का सिलसिला जारी है, जिसमें शाहनगर वन परिक्षेत्र अंतर्गत ताला के डोड़ा बधिया के बाद गंगा झिरिया धाम बिसानी में अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहांपर बिसानी के करीबन सवा सौ छात्र छात्राओ ने शामिल होकर क्विज एवं चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार पं संजय त्रिपाठी, शिवकुमार तिवारी, पूर्व सरपंच बलवान सिंह यादव, पत्रकार अनिल द्विवेदी, सर्पमित्र धीरेंद्र सोनी तथा कार्यकम के संरक्षक डॉ आनन्द शिवहरे वन परिक्षेत्राधिकारी शाहनगर उपस्थित रहे, जहांपर वन परिक्षेत्र अधिकारी द्वारा बच्चों को वनों तथा वनों में पाए जाने वाले पेड़ पौधों, कार्यक्रम की थीम तथा, वन्यप्राणियों की जानकारी देते हुए प्रकृति की संरचना बनाए रखने का आह्वान किया गया और इस वर्ष की थीम “मै भी बाघ” के नारे लगवाते हुए वन्य प्राणी तथा वन संपदा सुरक्षा की शपथ दिलाई गई और पुरूस्कार वितरण कराया गया*