विधानसभा प्रश्नों के बिंदुवार उत्तर समय सीमा में करें प्रस्तुत*
*श्रमिक नियोजन में वृद्धि और आधार आधारित भुगतान में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाया जाना करें सुनिश्चित*
*सीएम हेल्पलाइन और अन्य प्रकार की शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण आवेदक से संवाद और स्थल निरीक्षण कर प्रतिवेदित करें-सीईओ श्री गेमावत*
*देर शाम तक चली विभागीय योजनाओं की मैराथन समीक्षा बैठक में दिए निर्देश*
कटनी (28 जनवरी)- विधानसभा प्रश्नों की बिंदुवार जानकारी समय सीमा में प्रस्तुत करें, सीएम हेल्पलाइन और अन्य प्रकार की शिकायतों का संतुष्टि पूर्ण निराकरण आवेदकों से संवाद कर स्थल निरीक्षण के उपरांत करें। महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत नियत समय सीमा में लक्ष्य के विरुद्ध मानव दिवस अर्जित कर श्रमिक नियोजन में वृद्धि करें और आधार आधारित भुगतान में प्रगति लाएं। इस आशय के निर्देश जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत ने शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभाकक्ष में आयोजित पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक में जनपद पंचायतों के सीईओ और तकनीकी अधिकारियों को दिए।
*श्रमिक नियोजन में लक्ष्य पूर्ति होने पर जनपद ढीमरखेड़ा की हुई सराहना*
मनरेगा कार्यो की समीक्षा के दौरान जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा में श्रमिक नियोजन और मानव दिवस के सृजन में लक्ष्य पूर्ति शत प्रतिशत होने पर जिला पंचायत सीईओ श्री गेमावत ने सराहना की और अन्य जनपद पंचायतों में भी लक्ष्य के अनुरूप मानव दिवस सृजित करने के निर्देश दिए।
*अधूरे और अपूर्ण निर्माण कार्यों में प्रगति लाने मिशन मोड में करें कार्य*
जिला पंचायत सीईओ श्री गेमावत ने विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए वर्ष 2021-22 से अब तक के 15 वित्त और मनरेगा कार्यो के अंतर्गत स्वीकृत निर्माण कार्य, पुष्कर धरोहर अंतर्गत निर्मित तालाबों की उपयंत्री सेक्टर वार विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि अधूरे और अपूर्ण कार्यों को मिशन मोड में कार्य करते हुए गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराएं। गुणवत्ता की अनदेखी पाई जाने पर संबंधितों से वसूली की कार्रवाई होगी।
*इनकी रही मौजूदगी*
देर शाम तक चली मैराथन समीक्षा बैठक में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री गौरीशंकर खटीक, परियोजना अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह, ऋषिराज चढ़ार ,सहायक परियोजना अधिकारी विजयलक्ष्मी मरावी, मृगेंद्र सिंह, जनपद पंचायतों के सीईओ, सहायक यंत्री, उपयंत्री,एपीओ मनरेगा और अन्य अधिकारी कर्मचारियों की मौजूदगी रही।